युवती की सूरत देख फिसलते थे युवक, किए थे बड़े-बड़े वादे, महिला का खेल तो पढ़िए
Last Updated:
Foreign Job Fraud: कोच्चि की महिला डॉक्टर कार्तिका प्रदीप विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करती थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कार्तिका ने यूक्रेन में भी डॉक्टर के नाम पर लोगों से ठगी की थी. (फोटो News18)
हाइलाइट्स
- कोच्चि की महिला डॉक्टर कार्तिका प्रदीप गिरफ्तार.
- विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी.
- पुलिस ने कोझिकोड से गिरफ्तार कर कोच्चि लाया.
न्यूज18 मलयालम
कोच्चि: एक ऐसी महिला डॉक्टर का हैरान करने वाला खेल सामने आया है. जिसकी चिकनी-चुपड़ी बातों और खूबसूरत चेहरे पर कई युवक आसानी से भरोसा कर बैठे. ये महिला डॉक्टर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करती थी. आखिरकार इस शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कोच्चि स्थित टेकऑफ कंसल्टेंसी की सीईओ कार्तिका प्रदीप को धर दबोचा है. कोच्चि सेंट्रल एसआई अनूप चाको की टीम ने कार्तिका को कोझिकोड से गिरफ्तार किया. कार्तिका पर आरोप है कि उसने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे बड़े देशों में नौकरी दिलाने का वादा करके कई बेरोजगार युवाओं को चूना लगाया.
यूक्रेन में भी की ठगी
पीड़ितों का कहना है कि कार्तिका ने हर एक से 3 से 8 लाख रुपये तक वसूले थे. जब लोगों ने पिछले महीने अपने पैसे वापस मांगे तो कार्तिका ने कोच्चि में अपना ऑफिस बंद कर दिया और रफूचक्कर हो गई. चौंकाने वाली बात तो यह है कि पता चला है कि कार्तिका ने यूक्रेन में भी डॉक्टर के नाम पर लोगों से ठगी की थी.
लोगों को हो रही है हैरानी
पुलिस ने कार्तिका को कल रात कोच्चि लाया. जैसे ही इस खबर की जानकारी ठगी के शिकार लोगों को मिली वे तुरंत थाने पहुंच गए. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कार्तिका ने कितने लोगों को ठगा है और इस गोरखधंधे में उसके साथ और कौन-कौन शामिल थे. इस महिला डॉक्टर का ये हाई-प्रोफाइल ठगी का मामला सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है और लोग इस शातिर महिला के कारनामों पर हैरानी जता रहे हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan