‘ये मेरे गुनाह का सबूत है’ थाने पहुंचते ही बोला दरिंदा, उसके हाथ में था…

Written by:

Last Updated:

Assam News: असम के चिरांग जिले में एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद वो उसके कटे सिर को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया.

'ये मेरे गुनाह का सबूत है' थाने पहुंचते ही बोला दरिंदा, उसके हाथ में था...

असम में एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर काट डाला.(Image:AI)

हाइलाइट्स

  • असम में शख्स ने पत्नी की हत्या कर पुलिस को सौंपा कटा सिर.
  • आरोपी ब्रिटेश हाजोंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
  • हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं, जांच जारी.

सिलचर. असम के चिरांग जिले में एक 60 साल के शख्स को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. उसने कथित तौर पर अपनी बेटियों के सामने एक बहस के दौरान अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर बल्लामगुड़ी पुलिस के पास चला गया. चिरांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षत गर्ग ने कहा कि आरोपी की पहचान ब्रिटेश हाजोंग के रूप में हुई है. जिसने शनिवार शाम को चिरांग के बिजनी के उत्तरी बल्लामगुड़ी इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी बैजयंती हाजोंग (50) की हत्या कर दी.

चिरांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षत गर्ग ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक जांच अधिकारी ने कहा कि ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और मौके पर मौजूद दो गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.

परिवार के सदस्यों के मुताबिक ब्रिटेश को गुस्सा आता था और वह अक्सर अपनी पत्नी को सताया करता था. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उस दिन भी वे किसी बात पर बहस कर रहे थे, तभी उसने अचानक एक कुल्हाड़ी ली, बैजयंती का सिर काट दिया और घर से निकल गया.

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हत्या का हथियार बरामद कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

homenation

‘ये मेरे गुनाह का सबूत है’ थाने पहुंचते ही बोला दरिंदा, उसके हाथ में था…

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *