Wife के नाम से Post Office में ₹2,00,000 की FD करें तो 2 साल बाद कितने रुपये मिलेंगे, देखें कैलकुलेशन

if you deposit rs 2,00,000 in post office fd in the name of wife how much money will you get after 2
Photo:FREEPIK पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी पर मिल रहा 7.0 प्रतिशत ब्याज

FD Calculator: डाक सेवाएं देने वाला पोस्ट ऑफिस कई तरह की बैंकिंग सेवाएं भी देता है। डाकघर में बचत खातों के साथ-साथ एफडी खाते भी खुलवाए जा सकते हैं। डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में एफडी को टीडी (टाइम डिपोजिट) के नाम से जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस की टीडी बिल्कुल बैंकों की एफडी की तरह ही होती है, जिसमें आपको एक तय समय पर फिक्स अमाउंट मिलता है। देश में कई लोग टैक्स बचाने के लिए अपनी पत्नी के नाम से बचत खाते चलाते हैं। इसके अलावा, बाकी घरों में भी महिलाओं के नाम पर बचत खाते चलाए जाते हैं। आज हम यहां जानेंगे कि पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी (एफडी) में वाइफ के नाम से 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी पर मिल रहा 7.0 प्रतिशत ब्याज

पोस्ट ऑफिस में 4 अलग-अलग अवधि के लिए टीडी खाता खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए टीडी कराई जा सकती है। डाकघर अपने ग्राहकों को 1 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की टीडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की टीडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की टीडी पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज दे रहा है। बताते चलें कि डाकघर की टीडी स्कीम में कम से कम 1000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। जबकि इसमें अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है। आप इस स्कीम में जितना मर्जी उतना पैसा जमा करा सकते हैं।

2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

पोस्ट ऑफिस में सभी कैटेगरी के ग्राहकों को एक जैसा ब्याज मिलता है। अब चाहे वह पुरुष हो या महिला, सामान नागरिक हो या वरिष्ठ नागरिक, डाकघर सभी को बराबर ब्याज देता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस में 2 साल की टीडी (एफडी) में वाइफ के नाम से 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर आपकी वाइफ के खाते में कुल 2,29,776 रुपये आएंगे। इनमें आपके निवेश के 2,00,000 रुपये के अलावा, ब्याज के 29,776 रुपये शामिल हैं। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम पर भी ग्राहकों को गारंटी के साथ एक फिक्स ब्याज मिलता है, जिसमें किसी भी तरह का अप-डाउन नहीं होता है।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV Hindi