WhatsApp पर वीडियो कॉल आई, उठाते ही जाल में फंसा बुजुर्ग..धमकी दी, लूटे 14लाख

Written by:

Last Updated:

WhatsApp fraud call: संभाजीनगर के एक बुजुर्ग को वीडियो कॉल पर नग्न युवती ने जाल में फंसाया और फिर 14 लाख रुपये ठग लिए. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, छह लोगों के खिलाफ केस दर…और पढ़ें

WhatsApp पर वीडियो कॉल आई, उठाते ही जाल में फंसा बुजुर्ग..धमकी दी, लूटे 14लाख

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्रपति संभाजीनगर के संदेशनगर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह घटना तब शुरू हुई जब बुजुर्ग व्यक्ति 23 मार्च की सुबह बाथरूम में नहा रहे थे. तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया. उन्होंने जैसे ही कॉल उठाया, सामने एक युवती नग्न अवस्था में दिखाई दी. उस समय बुजुर्ग भी अर्धनग्न अवस्था में थे. युवती ने उस वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया.

वीडियो वायरल करने की धमकी, शुरू हुआ डराने का खेल
कुछ देर बाद ही बुजुर्ग को एक और कॉल आया, इस बार कॉल करने वाले का नाम हेमंत मल्होत्रा था. उसने बुजुर्ग को बताया कि उनका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसके बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले प्रमोद राठौड़ नामक व्यक्ति ने फोन कर डराया कि अगर उन्होंने समझौता नहीं किया तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा.

ब्लैकमेलिंग का सिलसिला, 14 लाख से ज़्यादा की वसूली
इन आरोपियों ने बुजुर्ग को लगातार धमकियां देकर उनसे धीरे-धीरे 14 लाख 66 हजार 773 रुपये वसूल लिए. यह सारा घटनाक्रम 23 मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक चला. पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया और और पैसे मांगने लगे. लगातार हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर आखिरकार बुजुर्ग ने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों में मोनी पाटिल, हेमंत मल्होत्रा, प्रमोद राठौड़, अरविंद सिंह और दो अज्ञात शामिल हैं. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने इसी तरह के और भी कई मामलों को अंजाम दिया है. मामले की जांच जारी है.

सोशल मीडिया पर जाल, सावधानी ही बचाव
यह मामला एक बार फिर से यह चेतावनी देता है कि सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के ज़रिए किस तरह लोग ठगी और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं. अनजान नंबरों से आई वीडियो कॉल्स को उठाने से पहले हमेशा सतर्क रहें और किसी भी तरह की धमकी मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी दें.

homenation

WhatsApp पर वीडियो कॉल आई, उठाते ही जाल में फंसा बुजुर्ग..धमकी दी, लूटे 14लाख

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *