व्यावसायिक प्रबंधन के लिए जरूरी है व्यवहारिक समझ
Kanpur News – कानपुर में सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में व्यवहारिक ज्ञान के महत्व पर कार्यशाला आयोजित की गई। निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने कहा कि प्रबंधन शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 08:22 PM

कानपुर। सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सोमवार को व्यवहारिक ज्ञान के महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया ने कहा कि प्रबंधन शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए। विद्यार्थियों को व्यावसायिक दुनिया की व्यवहारिक समझ होनी चाहिए। डॉ. विवेक सचान ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के सहयोग से वर्तमान छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। यहां डॉ. सुधांशु राय, सौरभ पांडे, पार्थ, प्रांजल, वैष्णवी, आयुषी आदि उपस्थित रहीं।