VP धनखड़ के निशाने पर जज यशवंत वर्मा, FIR में देरी पर बोले- कौन हैं बड़े शार्क
Last Updated:
Jagdeep Dhankhar Judge Cash Row: कैश कांड में विवादित जज यशवंत वर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनके खिलाफ एफआईआर में देरी को पर सवाल किया है. उन्होंने पूछा कि कौन हैं आखिर …और पढ़ें

VP धनखड़ के निशाने पर जज यशवंत वर्मा.
हाइलाइट्स
- उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जज वर्मा के खिलाफ FIR में देरी पर सवाल उठाया.
- धनखड़ ने न्यायपालिका की जवाबदेही पर जोर दिया.
- वर्मा के घर से जली हुई नकदी मिलने पर हड़कंप मचा.
Jagdeep Dhankhar on Yashwant Varma: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कैश कांड में विवादित जज जस्टिस यशवंत वर्मा और उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर न्यायपालिका पर निशाना साधा. उन्होंने लोकतंत्र में अधिक जवाबदेही की वकालत की और इस मामले में केस दर्ज कर ‘सच्चाई सामने लाने’ पर जोर दिया. ये बातें उन्होंने सोमवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने यशवंत वर्मा के आवास पर बड़ी मात्रा में जली हुई कैश मिलने पर एफआईआर न होने पर सवाल उठाया.
धनखड़ ने कहा, “हमारे देश में कानून का शासन है, आपराधिक न्याय प्रणाली है, जिसके लिए एफआईआर की आवश्यकता होती है. कानून का शासन समाज की नींव है.” इस मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा, “देश का हर व्यक्ति इंतजार कर रहा है… मैं भी चाहता हूं कि केवल पूर्ण सच सामने आए.”
जांच पैनल पर भी निशाना
धनखड़ ने इस मामले का जांच कर रहे तीन न्यायाधीशों के पैनल पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह किसी संवैधानिक प्रावधान या कानून के तहत स्थापित नहीं है. उन्होंने समिति की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि क्या पैनल ने लोगों से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए हैं. हर किसी को लगता है कि धीरे-धीरे यह मामला धुल जाएगा. मगर सबसे बड़ा शार्क कौन था? वह समय के साथ फीका पड़ जाएगा?’
We’re confronted with a jarring reality. A Judge’s residence in Lutyen’s Delhi had burnt notes and cash. There is no FIR till date.
We have in the country rule of law, criminal justice system. There can be no occasion whatsoever to delay even for a moment because that is… pic.twitter.com/jqrWFADrXr
— Vice-President of India (@VPIndia) May 19, 2025
न्यायपालिका पर निशाना
उपराष्ट्रपति ने कथित गलत कार्यों के लिए न्यायपालिका पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा, ‘एक सप्ताह तक देश के 1.4 अरब लोगों को कोई जानकारी नहीं थी, कल्पना कीजिए कि ऐसी कितनी घटनाएं हुई होंगी.’ दोषी सिद्ध होने तक किसी व्यक्ति के निर्दोष रहने के अधिकार के बारे में बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन मैं बस इतना कह रहा हूं कि जब राष्ट्रीय हित की बात आती है, तो हम अंदरूनी या बाहरी के रूप में विभाजित नहीं हो सकते.’
क्या विवाद है?
जस्टिस वर्मा के घर में 14 और 15 मार्च की रात को अचानक आग लग गई थी. आग लगने के दौरान उनके घर से नकदी मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद जस्टिस वर्मा विवादों के घेरे में आ गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर आधी जली हुई कैश मिलने के मामले की आंतरिक जांच का आदेश दिया था. इस महीने की शुरुआत में समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश को सौंप दी थी.
About the Author

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan