विधायक की कार से सचिवालय का पास चुराने में तीन गिरफ्तार

Kanpur News – महाराजपुर में विधायक की कार से उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय का पास चोरी होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक सर्विस सेंटर का कर्मचारी है, जिसने पास अपने दोस्त को…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
विधायक की कार से सचिवालय का पास चुराने में तीन गिरफ्तार

महाराजपुर में सर्विस के लिए आई विधायक की कार से सचिवालय का पास चोरी होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक सर्विस सेंटर का कर्मचारी है। उसी ने पास अपने दोस्त को दबदबा दिखाने के लिए बेचा था। पुलिस ने पास बरामद कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने महाराजपुर थाने में शिकायत की थी कि 17 मई को उनकी कार महाराजपुर के एक शोरूम के सर्विस सेंटर में गई थी। इसी दौरान गाड़ी से उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय का पास चोरी हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कोहना के पुराना कानपुर निवासी अमित मिश्रा, शारदा नगर के इंद्रापुरी निवासी लक्की सैनी और लखनुपर रावतपुर निवासी लक्ष्य चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया ने पकड़े गए आरोपितों ने अमित मिश्रा सर्विस सेंटर में चालक है। उसी ने सर्विस के दौरान कार से पास चोरी कर लिया था। अपने मित्र मेडिकल स्टोर संचालक लक्की को बेच दिया था। अमित के खाते में पांच सौ रुपये ऑनलाइन भेजे गए। लकी उसे अपनी कार में पास लगाकर क्षेत्र में दबदबा दिखा सके, इसलिए लिया था। घटना में लक्ष्य भी शामिल था।