VIDEO: पाक ने बड़े अरमान से दागा, पर पोखरण के रेगिस्तान में आराम फरमा रही उसकी मिसाइल

India Pakistan War News: भारत-पाकिस्तान का युद्ध अब जारी है. पाकिस्तान लगातार मिसाइल और ड्रोन से भारत पर अटैक कर रहा है. पर उसका मंसूबा हर बार फेल हो जा रहा. भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उसकी एक नच ल रही. पाकिस्तान ने बड़े अरमान से एक मिसाइल को पोखरन में दागा था, मगर वह भारत के एयर डिफेंस के सामने ध्वस्त हो गई. ऐसा लग रहा है कि उसकी मिसाइल पोखरण के रेगिस्तान में आराम फरमा रही है. इस पूरी रिपोर्ट में देखें.
Credits To Live Hindustan