VIDEO: बेटी के साथ उसी की स्कूटी पर प्रेमी को देख आगबबूला हुई मां, बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा

Hindi NewsUP NewsVIDEO Mother gets furious after seeing daughter with boyfriend on her scooter high voltage drama in middle of road

कानपुर में मां ने अपने बेटी को उसके प्रेमी के साथ लाडली के ही स्कूटी पर देखा तो आगबबूला हो गई। बीच चौराहे हंगामा खड़ा कर दिया। पहले प्रेमी को चप्पलों से पीटा फिर बेटी के बाल नोचते हुए पिटाई की।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, कानपुर दक्षिणFri, 2 May 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: बेटी के साथ उसी की स्कूटी पर प्रेमी को देख आगबबूला हुई मां, बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा

यूपी के कानपुर में गुजैनी क्षेत्र का रामगोपाल चौराहा शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामे का केंद्र बन गया। यहां एक मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। बेटी की स्कूटी प्रेमी चला रहा था और उनकी लाडली पीछे बैठी थी। मां ने दोनों को रोककर पहले खूब हंगामा किया फिर प्रेमी की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। बिटिया ने ऐसा करने से रोका तो उसके भी बाल पकड़कर खींचे और पिटाई की। इस दौरान आसपास के लोगों ने पहले तो मां को ऐसा करने से रोका फिर प्रेमी पर हाथ भी साफ किया। बीच चौराहे हंगामे की खबर लगी तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले आई। यहां चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया। पूरे घटना का वीडियो भी कई लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पनकी निवासी युवक शुक्रवार शाम को जरौली निवासी युवती से मिलने आया था। इसके बाद दोनों युवती की स्कूटी से राम गोपाल चौराहे के पास चाऊमीन खाने आ गए। इसी दौरान वहां से गुजरी युवती की मां की नजर उन दोनों पर पड़ गई। मां दोनों के पास पहुंची तो युवक-युवती स्कूटी स्टाट कर भागने लगे। इस पर महिला दौड़कर स्कूटी के सामने खड़ी हो गई। युवक और अपनी बेटी को गालियां देना शुरू किया तो भीड़ जुट गई।

ये भी पढ़ें:जनआक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, सिर पर मारा झंडा, पगड़ी निकली

लोगों के जुटते ही युवक को पहले कई थप्पड़ मारे फिर चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। बेटी ने मां का विरोध किया तो उसे भी गालियां देनी शुरू कर दी। आसपास जुटे लोगों ने लड़की को वहां से निकालना चाहा तो वह विरोध करने लगे। वह अपने प्रेमी के साथ ही जाना चाहती थी। इसी बीच युवक की उन लोगों से बहस हो गई जो लड़की को अकेले अपने घर जाने के लिए जोर डाल रहे थे। एक व्यक्ति से तो युवक की हाथापाई शुरू हो गई। इस पर लड़की की मां ने भी दोबारा पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में खौफनाक वारदात, सगी बहनों को गोली मार जान देने की कोशिश
ये भी पढ़ें:51 लाख का 5 बीमा कराया, हथौड़े से हत्या, फिर कार से कुचला, दस माह बाद खुला राज
ये भी पढ़ें:लव जिहाद पर योगी सरकार के कानून के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार

प्रेमी को पिटता देख लड़की रोने लगी तो मां ने उसके भी बाल नोंचते हुए पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह लोगों ने मां से बेटी को बचाया। इसी बीच हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंच गई। करीब आधे घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि युवक-युवती के साथ चाऊमीन खाने पर परिजनों ने मारपीट की है। हालांकि किसी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। दोनों को समझा कर घर भेजा गया है।