वहां गोली चलेगी तो हमारे यहां से गोला चलेगा, पूर्व डिप्टी CM ने पाकिस्तान को दी परमाणु बम की चेतावनी
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, मुंबई की घटना हुई तो भारत ने संयम बरता। कांग्रेस के पीएम सफेद रंग का कबूतर उड़ाते थे। कृष्ण भगवान का जिक्र कर पाकिस्तान को घेरा और कालियानाग बताया।

मेरठ पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की पाकिस्तान को परमाणु बम की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, मोदी युग है अब पाकिस्तान की तरफ से गोली चलेगी तो हमारी तरफ से गोला चलेगा। पाकिस्तान में गोला चलेगा तो भारत से बम चलेगा। वहां से बम चलेगा तो यहां से परमाणु बम तैयार है। पहलगाम आतंकी हमले पर दिनेश शर्मा ने कहा, मोदी शेर का सवा शेर है, छेड़ेंगे तो छोड़ेंगे नहीं। दिनेश बोले, मुंबई की घटना हुई तो भारत ने संयम बरता। कांग्रेस के पीएम सफेद रंग का कबूतर उड़ाते थे। कृष्ण भगवान का जिक्र कर पाकिस्तान को घेरा और कालियानाग बताया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रूपी कालिया नाग का डर खत्म करना पड़ेगा। इस पाकिस्तान रूपी आतंक के जहर आतंकियों को खत्म करना पड़ेगा। पाकिस्तान को अपना आतंकी जहर खत्म करना पड़ेगा। अंबेडकर के पोस्टर विवाद पर कहा कि आंबेडकर को मोहरा बनाने से सपा बचे। सभी राजनीतिक दल मतभेद भूलकर भारत के साथ हो। ऐसे शब्द न बोले जो पाकिस्तान की मीडिया की हेडलाइन बने। पानी बंद होने की बात से पाकिस्तान बिल बिला रहा है। बीजेपी देश को एकजुट करना चाहती। जातिगत जनगणना कराने का निश्चय क्रांतिकारी कदम है। कांग्रेस शासननकाल में सर्वे के आधार पर जातियों को लड़ाने का काम करती रही l जनगणना पूरी होगी तो पता चलेगा किस जाति की कितनी संख्या पता लगेगी।
मेरठ में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री पंडित सुनील भराला के आवास पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस। मेयर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रास्तोंगी, एमएलए अमित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल शारदा, पूर्व मेयर सुशील गुर्जर, पूर्व एमएलसी हरपाल सैनी, बीजेपी नेता अजय भराला, राजीव भारद्वाज भराला सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।