वैभव की गेंदबाजी से मेथाडिस्ट सात विकेट से जीता

Kanpur News – वैभव की गेंदबाजी से मेथाडिस्ट सात विकेट से जीता वैभव की गेंदबाजी से मेथाडिस्ट सात विकेट से जीता

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
वैभव की गेंदबाजी से मेथाडिस्ट सात विकेट से जीता

कानपुर। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सेंट एलॉयशिश स्कूल और मैथाडिस्ट स्कूल की ओर से सीआईएससीई अंतर विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। अंडर-17 के पहले सेमीफाइनल मैच में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्कूल कैंट को 35 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टीम की जीत में विवान गांधी ने 114 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी ने कात्यायन स्कूल को 10 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल मैच में जयपुरिया स्कूल ने वीरेंद्र स्वरूप कैंट को 46 रन और दूसरे सेमीफाइनल में सेंट एलॉयशिश ने शीलिंग हाउस स्कूल को नौ विकेट से हराकर फाइनल में स्थान बनाया।

अंडर-19 के सेमीफाइनल मैच में सेंट लॉरेंस स्कूल ने शीलिंग हाउस को 23 रन से और मैथाडिस्ट स्कूल ने यूनाइटेड पब्लिक स्कूल को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैथाडिस्ट की ओर से दो विकेट लेने वाले वैभव त्रिवेदी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सभी वर्गों के फाइनल मैच 26 मई को खेले जाएंगे।