Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 16 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, देहरादून समेत 7 जिलों में बारिश पर अलर्ट

Uttarakhand Weather 16 April: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदेगा। उत्तराखंड में 16 अप्रैल से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 16 और 17 अप्रैल को हल्की बारिश संभव है। 18, 19 और 20 अप्रैल को लगभग सभी जिलों में बारिश हो सकती है। 18 अप्रैल की शाम से बारिश शुरू होगी। उधर, मंगलवार को प्रदेशभर में धूप खिली रही, कहीं-कहीं आसमान में बादल भी छाए।
देहरादून में अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के बाद पिछले दो दिन से कई शहरों में धूप खिली हुई थी।
लेकिन, एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाए होने की वजह से मैदानी शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
नैनीताल में फिर बदला मौसम, छाए घने बादल
नैनीताल में बुधवार को सुबह से हो आसमान में घने बादल और धुंध छाए हुई है और बारिश की संभावना भी बनी हुई है। बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिला था और वर्षा भी हुई थी जिसके बाद बीते तीन दिनों से मौसम सामान्य है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है और इसका असर दो दिन तक देखने को मिलेगा। आज सुबह से ही बादल और धुंध छाए रहने से हल्की ठंड भी महसूस हो रही है।
जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बताया कि जिले में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
www.livehindustan.com