Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बरसेंगे मेघ, 25 मई से नैनीताल समेत इन जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में कई जगहों पर हवाएं चलीं, कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के तेज दौर चलेंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में बरसेंगे मेघ, 25 मई से नैनीताल समेत इन जिलों में भारी बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी

Uttarakhand Weather News:उत्तराखंड में मई महीने के आखिरी हफ्ते में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। उमसभरी गर्मी के बीच बरसात से लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से 25 मई से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है।विदित हो कि उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि मैदानी शहरों में पारे के उछाल के साथ ही लोगों का जमकर पसीना निकला था, लेकिन अब बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है।

बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट भी हुई है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 25 मई को भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 28 मई तक बारिश का मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रदेशभर में कई जगहों पर हवाएं चलीं, कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश के तेज दौर चलेंगे। ओले पड़ने और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

हल्द्वानी में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना

हल्द्वानी में सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। सुबह तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में सुबह 30 एमएम, नैनीताल में 19 एमएम, कालाढ़ूगी में 2 एमएम, धारी में 40 एमएम, चोरगलिया में 17 एमएम व मुक्तेश्वर में 23.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया।

अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटों में 22.4 मिमी बारिश

अल्मोड़ा शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई थी। अभी भी बारिश का दौर जारी है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में नगर में 22.4 मिमी बारिश हुई है। वहीं, चौखुटिया में 25 मिमी बारिश हुई है।

www.livehindustan.com