UPSC IFS रिजल्ट जारी, झारखंड की कनिका अनभ ने किया टॉप

नई दिल्ली (UPSC IFS 2024 Final Result). संघ लोक सेवा आयोग ने 19 मई 2025 को यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट 2024 upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 इंटरव्यू में शामिल हुए कैंडिडेट्स इसी वेबसाइट पर विजिट करके अपना सरकारी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. यूपीएससी आईएफएस 2024 फाइनल रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यूपीएससी आईएफएस 2024 रिजल्ट में कनिका अनभ ने टॉप किया है.
यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा का पैटर्न भी यूपीएससी की अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तरह होता है. पहले यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी. फिर उसमें सेलेक्टेड उम्मीदवारों ने इसकी मेंस यानी भारतीय वन सेवा परीक्षा 24 नवंबर से 01 दिसंबर, 2024 के बीच दी थी. उसमें भी सफल अभ्यर्थी 21 अप्रैल से 02 मई, 2025 के बीच इंटरव्यू में शामिल हुए थे. अब संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएफएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है.
यूपीएससी आईएफएस 2024 फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें?
यूपीएससी भारतीय वन सेवा परीक्षा परिणाम 2024 upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है. यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट पीडीएफ (UPSC IFS Result PDF) मेरिट लिस्ट में टॉपर्स रैंक, चयनित उम्मीदवारों के नाम और उनके UPSC IFoS रोल नंबर जैसी डिटेल्स मिलेंगी. यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए जानिए स्टेप्स:
स्टेप 1: यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में जाकर ‘Indian Forest Service Examination, 2024 Final Result’ लिंक सर्च करें.
स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करके UPSC IFS 2024 Result PDF ओपन करें.
स्टेप 4: कीबोर्ड पर ‘Ctrl+F’ का इस्तेमार करके अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: फ्यूचर रेफरेंस के लिए सरकारी रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड और सेव कर लें.
यह भी पढ़ें- इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, indiapostgdsonline.gov.in पर करें चेक
यूपीएससी आईएफएस 2024 टॉपर लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईएफएस 2024 फाइनल रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है. यूपीएससी आईएफएस टॉपर लिस्ट 2024 नीचे चेक कर सकते हैं-
रैंक 1- कनिका अनभ (रोल नंबर- 4117694)
रैंक 2- खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार (रोल नंबर- 1402724)
रैंक 3- अनुभव सिंह (रोल नंबर- 0308478)
रैंक 4- जैन सिद्धार्थ पारसमल (रोल नंबर- 0508155)
रैंक 5- मंजूनाथ शिवप्पा निदोनी (रोल नंबर- 0316502)
रैंक 6- संस्कार विजय (रोल नंबर- 0104385)
रैंक 7- मयंक पुरोहित (रोल नंबर- 0814973)
रैंक 8- सनीष कुमार सिंह (रोल नंबर- 0323525)
रैंक 9- अंजलि सोंढिया (रोल नंबर- 0409479)
रैंक 10- सत्य प्रकाश (रोल नंबर- 1512806)
यूपीएससी आईएफएस 2024 भर्ती
यूपीएससी आईएफएस 2024 फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों की नीचे बताए गए रिक्त पदों पर भर्ती होगी-
वर्ग | उम्मीदवारों की संख्या |
जनरल | 40 (2 PwBD-2 और 2 PwBD-3 सहित) |
ईडब्ल्यूएस | 19 |
ओबीसी | 50 (1 PwBD-2 सहित) |
एससी | 23 |
एसटी | 11 |
कुल | 143 |
यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट बहुत जल्द, पिछले साल 20 मई को ही आई थी मार्कशीट
Credits To Live Hindustan