UPSC Exam: छठे अटैम्प्ट में IAS अफसर बने अभिलाष, बताया क्या ना करें युवा!

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

UPSC Exam Abhilash Sundaram Success Story: यूपीएससी की परीक्षा में 129वीं रेंक हासिल करने वाले अभिलाष सुंदरम का बहादुरगढ़ पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत. अभिलाष बोले- सोशल मीडिया से युवा ग्रहण कर सकते हैं शिक्षा, …और पढ़ें

UPSC Exam: छठे अटैम्प्ट में IAS अफसर बने अभिलाष, बताया क्या ना करें युवा!

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर अभिलाष सुंदरम बेहद खुश है.

झज्जर. हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ में के युवक अभिलाष यूनियन सर्विस पब्लिक सर्विस एग्जाम में सफलता का झंडा गाढ़ा है. छठे अटैम्प्ट में अभिलाष सुंदरम ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और 129वी रैंक हासिल किया. ऐसे में अभिलाष अब आईएएस अफसर बनने जा रहे हैं. शुक्रवार को अभिलाष का बहादुरगढ़ पहुंचने पर शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया.लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ फुल माला पहनाकर अभिलाष के अफसर बनने पर खुशी जताई और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से खुली गाड़ी में बैठाकर उनके निवास स्थान तक ले गए,

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर अभिलाष सुंदरम बेहद खुश है. वह फिलहाल बेंगलुरु में इंडियन ट्रेड सर्विसेज की ट्रेनिंग पर थे. वहां से लौटने पर अभिलाष का जोरदार स्वागत किया गया.

अभिलाष का जोरदार स्वागत किया गया.

सोशल मीडिया से एग्जाम के लिए मदद ली

अभिलाष सुंदरम ने अपनी सफलता पर कहा कि वे अब आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे. अभिलाष सुंदरम का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया से भी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए काफी मदद मिली. उनका कहना है कि अगर युवा सोशल मीडिया के जरिए तैयारी करें तो वह भी जरूर सफल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब रील्स से युवाओं को दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी इंस्टाग्राम से काफी समय तक दूर रहे और कड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को दिया है.

अभिलाष सुंदरम ने अपनी सफलता पर कहा कि वे अब आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे.

मां ने बेटे की कामयाबी पर मनाया जश्न

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ शहर के बराही रोड पर रहने वाले अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल  के संचालक एस श्याम के बेटे हैं. अभिलाष की माँ संगीता वर्मा को अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है. उनका कहना है कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिलाष ने हिम्मत नहीं हारी. वह बताती हैं कि इससे पहले अभिलाष ने छह बार परीक्षा दी थी और चार अटैम्प्ट में सफलता नहीं मिली थी. हालांकि पिछली बार उसका 421वां रैंक आया था. उसने अफसर बनने की ही ठानी थी और एक बार फिर से परीक्षा दी और इस बार 129वीं रैंक हासिल किया. उन्होंने बताया कि अभिलाष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई त्रिवेणी स्कूल से की है. उन्होंने  बताया कि अभिलाष सुंदरम इससे पहले हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा भी दो बार पास कर चुके हैं.

homeharyana

UPSC Exam: छठे अटैम्प्ट में IAS अफसर बने अभिलाष, बताया क्या ना करें युवा!

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *