UP Weather: मई को लेकर मौसम विभाग ने डराया, कहा- आसमान से बरसेगी आग, सामान्य से ज्यादा लू

यूपी में मई में मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर मौसम विभाग ने डरा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मई में आसमान से आग बरसेगी। सामान्य से ज्यादा तेज लू चलेगी। मध्य यूपी से लेकर दक्षिणी हिस्से तक हीट वेव के दिन दोगुने हो सकते हैं।

मई में इस बार आसमान से मानो आग बरसेगी। मौसम विभाग ने माह भर का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार जिन शहरों में मई माह में सामान्य तौर पर एक से लेकर तीन दिन हीट वेव की स्थिति होती है वहां संख्या बढ़ेगी। हीट वेव के दिन ऐसे जिलों में चार या पांच हो सकते हैं। इसी तरह जहां एक से चार दिनों तक माह में प्रचंड गर्मी रहती है वहां दिन सात या आठ हो सकते हैं। मौसम विभाग ने इस माह गर्मी से सबसे ज्यादा तपने वाले जिन हिस्सों का मानचित्र जारी किया है उसमें मध्य, पूर्व और दक्षिण के हिस्से हैं।

जहां सबसे ज्यादा गर्मी मानचित्र में दिख रही है उस दायरे में लखनऊ, कानपुर देहात, हमीरपुर, हरदोई आगरा जैसे जिले आते हैं। इनके अलावा कन्नौज, झांसी, महोबा, इटावा, मैनपुरी जिलों के हिस्से भी शामिल हैं। साथ ही इससे थोड़ा कम वाले हिस्से में मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर आदि जिलों के हिस्से आ रहे हैं।

क्यों ज्यादा पड़ेगी गर्मी

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार यह साल कुछ अलग है। वैश्विक स्तर पर देखें तो प्रशांत महासागरीय तटस्थ निनो की स्थिति है। साथ ही तटस्ट हिन्द महासागरीय द्विध्रुव परिस्थितियां हैं। यह एक बदलाव की बड़ी वजह है क्योंकि लगातार ज्यादा गर्मी या तापमान सामान्य से कम रहने वाली स्थितियां नहीं बन रही हैं।

बारिश भी इस महीने ज्यादा होगी, खासकर ये जिले

मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों के आधार पर मई माह में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। वर्ष 1971 से 2020 तक मई माह में वर्षा का दीर्घकालिक औसत 61.4 मिलीमीटर रहा है। यह इस बार 109 फीसदी ज्यादा हो सकता है। वर्षा का जो आईएमडी लखनऊ ने मानचित्र जारी किया है उन हिस्सों में कानपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, रामपुर, बरेली, गोंडा और बलरामपुर जिले आ रहे हैं। इन जिलों में सामान्य से 65 या 75 फीसदी ज्यादा बारिश हो सकती है।