‘तुम RSS भूल जाओ..’ Operation sindoor पर अदनान सामी का रिएक्शन

नई दिल्लीः सिंगर अदनान सामी, जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन अब वे पूरी तरह से भारतीय बन गए हैंस, क्योंकि उन्होंने साल 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त कर ली थी. लेकिन 2016 से पहले वे दोहरी नागरिकता रखते थे, कनाडा और पाकिस्तान. हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मालूम हो कि यह भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर की गई सैन्य कार्रवाई थी. 7 मई की सुबह 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की बात सामने आई. सेना की कामयाबी पर हाल ही में अदनान ने अपने एक्स पर लिखा, ‘जय हिंद!! #ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अपना मजबूत समर्थन दिखाते हुए.



उन्होंने एक पोस्ट डालकर पाकिस्तानी टीवी न्यूज पर भी कटाक्ष किया, जिसमें लिखा था ‘पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर अभी!! Aaaal is vell!!’ वहीं आज अदनान ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका रिएक्शन देखकर हर पाकिस्तानी को ठेस पहुंचेगी जबकि भारतीय लोग गदगद होते होंगे. सिंगर सेना की कार्रवाई के बाद लगातार कई एक्स पोस्ट साझा किए हैं.



उन्होंने इसकी शुरुआत ‘जय हिंद’ के साथ की और इस पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर वाली तस्वीर पोस्ट की है. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर का मीम पोस्ट किया और पड़ोसी मुल्क की खिल्ली उड़ाई.

अदनान यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक अन्य पोस्ट शेयर की है जिसमें लिखा, सिंदूर से तंदूर तक..एक पोस्ट में उन्होंने शेयर किया…तुम RRR को भूल जाओ..ASS को बचाओ…आपको बता दें कि अदनान सामी ने पाकिस्तानी सेना पर कड़े शब्द ऑपरेशन की प्रशंसा करने से पहले,4 मई को एक स्टोरी भी शेयर की थी.



उस स्टोरी में सामी ने कहा, ‘बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़के मिले… उन्होंने कहा ‘सर, आप बहुत भाग्यशाली हैं.. आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया.. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं… हमें अपनी सेना से नफरत है… उन्होंने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है!!’ मैंने जवाब दिया, मुझे पता था.’

इससे पहले अदनान ने पहलगाम पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी और आतंकियों की करतूत को शर्मनाक बताया था. वैसे जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि अदनान सामी ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी रूट्स पेशावर में हैं न कि वे लाहौर से कनेक्शन रखते हैं.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *