ट्रेन हादसे रोकने के लिए रेलवे की खास पहल, लोको पायलट ‘मस्‍ती’ में करेंगे काम

Last Updated:

Indian Railways- भारतीय रेलवे ने ट्रेन हादसों को रोकने और लोको पायलट व रेलवे सेफ्टी से जुड़े कर्मियों को तनाव मुक्‍त करने के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने योग संस्‍थान के साथ एक समझौता …और पढ़ें

ट्रेन हादसे रोकने के लिए रेलवे की खास पहल, लोको पायलट 'मस्‍ती' में करेंगे काम

एक डिवीजन से शुरू की गयी पहल.

प्रयागराज. भारतीय रेलवे ने ट्रेन हादसों को रोकने और लोको पायलट व रेलवे सेफ्टी से जुड़े कर्मियों को तनाव मुक्‍त करने के लिए नई पहल की शुरुआत की है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने योग संस्‍थान के साथ एक समझौता कर लिया है, जो कर्मियों को ट्रेनिंग देगा. यह कार्यक्रम लोको पायलट को तनाव मुक्त होकर सतर्कता के साथ बेहतर काम करने के लिए सशक्त बनाएगा. इसकी शुरुआत उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज डिवीजन से की जा रही है. इसके बाद अन्‍य जोन में भी इसी तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे

रेल मंत्रालय के अनुसार प्रयागराज डिवीजन कार्यालय एवं आर्ट ऑफ लिविंग के मध्य समझौता किया गया. इस समझौते के तहत आर्ट ऑफ लिविंग रेलवे कर्मचारियों के स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए ट्रेनिंग देगी.
आर्ट ऑफ लिविंग रेलवे के कर्मचारियों को तनाव और चिंता से मुक्त होकर जीने की कला सिखाएगा. आर्ट ऑफ लिविंग सांस लेने की पेटेंटेड तकनीक ‘सुदर्शन क्रिया’ से स्ट्रेस मैनेजमेंट का काम करेगी. सुदर्शन क्रिया एक शक्तिशाली श्वास तकनीक है जो ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ की स्वामित्वयुक्त तकनीक है. रेलवे के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं शंटर कार्य बेहद जिम्मेदारी का होता है. इन महत्वपूर्ण पदों पर काम करने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अत्यधिक तनाव से गुजरते हैं.

सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे काम

रेलवे के सभी कर्मचारियों को विशेषकर संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों का ड्यूटी के समय तनावमुक्त रहना सुरक्षित ऑपरेशंस के लिए जरूरी है. क्रू सदस्य तनाव प्रबंधन सीखें ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर और सुरक्षित तरीके से निभा सकें. आर्ट ऑफ लिविंग “मेडिटेशन और ब्रीद वर्कशॉप फॉर गवर्नमेंट एम्प्लॉइज” नामक पाठ्यक्रम के माध्यम से क्रू सदस्यों के लिए वर्कशॉप आयोजित करेगी.

कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज डिवीजन के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तनाव और चिंता से मुक्त होकर खुशी और आनंद के साथ जीवन जीने की कला के विषय में विचार रखे गए.

homebusiness

ट्रेन हादसे रोकने के लिए रेलवे की खास पहल, लोको पायलट ‘मस्‍ती’ में करेंगे काम

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *