टूरिस्‍ट नहीं, अंडर-कवर एजेंट… डर से कांप रहा TRF, हमले के पीछे बताई ये वजह

Reported by:

Last Updated:

Pahalgam Terrorist Attack Latest News in Hindi: TRF के अनुसार, मारे गए लोग इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), भारतीय नौसेना और अन्य सरकारी संस्थाओं से संबंधित थे और उनकी कश्मीर यात्रा का उद…और पढ़ें

टूरिस्‍ट नहीं, अंडर-कवर एजेंट… डर से कांप रहा TRF, हमले के पीछे बताई ये वजह

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बल जमकर एक्‍शन ले रहे हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी.
  • TRF का दावा, मारे गए लोग भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े थे.
  • कश्मीर में संभावित हमलों को लेकर अलर्ट जारी, सुरक्षा बढ़ाई गई.

Pahalgam Terrorist Attack Latest News in Hindi: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रजिस्‍टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली. भारत सुरक्षा बल इस वक्‍त जम्‍मू-कश्‍मीर में एक के बाद एक लगातार टीआरएफ सहित अन्‍य आतंकी संगठनों के ठीकाने पर एक्‍शन ले रहे हैं. इसी बीच TRF का एक नया बयान सामने आया है, जिसमें दावा किया गया कि जिन लोगों को मौत के घाट उतारा गया वो सामान्य पर्यटक नहीं बल्कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोग थे.

TRF के अनुसार मारे गए लोग इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), भारतीय नौसेना और अन्य सरकारी संस्थाओं से संबंधित थे और उनकी कश्मीर यात्रा का उद्देश्य पर्यटन नहीं, बल्कि जमीनी हालात की समीक्षा करना था. TRF ने आरोप लगाया कि इस गुप्त मिशन में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल थे और यह दल दिल्ली द्वारा प्रायोजित था. बयान में TRF ने कहा कि इसी तरह के अन्य गुप्त मिशन पहले भी घाटी में भेजे गए हैं और उनके सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार ने कई “कट्टर फैसले” लिए हैं.

टीआरएफ ने हमले के पीछे बताई ये वजह
इन फैसलों में गैर-स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर जम्‍मू-कश्‍मीर में डोमिसाइल देना, सुरक्षा बलों को डोमिसाइल की एलिजिबिल्‍टी देना, गैर-स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरियां देना, स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार और उच्च शिक्षा के अवसर सीमित करना, स्थानीय कर्मचारियों को बर्खास्त करना, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ज़मीन अधिग्रहण करना,  उद्योग के नाम पर ज़मीन गैर-स्थानीय लोगों को आवंटित करना शामिल है.TRF ने आगे चेतावनी दी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल लोगों को “उचित परिणाम भुगतने होंगे” और उनके खिलाफ रणनीतिक हमले तेज किए जाएंगे.

ISI से जुड़े पहलगाम हमले के तार 
इस घटनाक्रम के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों, पर्यटकों, कश्मीरी पंडितों, पुलिसकर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ संभावित हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों की योजना है कि वे श्रीनगर और गांदरबल जैसे इलाकों में फिर से हमले करें. इस चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जा रही है और पर्यटकों व गैर-स्थानीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

homejammu-and-kashmir

टूरिस्‍ट नहीं, अंडर-कवर एजेंट… डर से कांप रहा TRF, हमले के पीछे बताई ये वजह

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *