तूफान से हिल गया चारमीनार, फिर जिसका डर था वही हुआ, ASI अधिकारी भी सन्‍न

Written by:

Last Updated:

Charminar Latest News: हैदराबाद में भारी बारिश और तूफान से ऐतिहासिक चारमीनार का एक हिस्सा टूट गया. गनीमत रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. ASI ने मरम्मत का आश्वासन दिया है. हैदराबाद के कुछ क्षेत्रों में इस …और पढ़ें

तूफान से हिल गया चारमीनार, फिर जिसका डर था वही हुआ, ASI अधिकारी भी सन्‍न

चारमीनार को नुकसान पहुंचा. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • हैदराबाद में गुरुवार को भारी बारिश के साथ तूफान भी आया.
  • कुछ इलाकों में इस दौरान पानी भर गया, घरों की बत्‍ती गुल हो गई.
  • चारमीनार को भी इस तूफान के दौरान नुकसान पहुंचा है.

Charminar Latest News: मौमस विभाग पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद और आसपास के इलाके में लगातार बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दे ही रहा था. फिर इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसका डर था. ऐतिहासिक इमारत चारमिनार को इस दौरान नुकसान पहुंचा. मिनार का एक छोटा सा हिस्‍सा टूट कर नीचे गिर गया. गनीमत रही कि तूफान के दौरान चारमीनार के पास ज्‍यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिसके कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. मामले की सूचना मिलते ही ASI के अधिकारी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ASI अब जल्‍द से जल्‍द चारमीनार का मरम्‍मत कार्य करवाने की बात कह रही है. साथ ही यह भी कहा गया कि यह मामूली नुकसान है. पूरे चारमीनार की मजबूती को कोई खतरा नहीं है.

हैदराबाद में गुरुवार शाम को भारी बारिश हुई. जिसके कारण चारमीनार के उत्तर-पूर्वी मीनार का एक हिस्सा टूट गया. सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने 1591 में चारमीनार का निर्माण करवाया था. यह एक प्रसिद्ध स्मारक और मस्जिद है, जो इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का शानदार उदाहरण है. इस घटना से 16वीं सदी के इस स्मारक की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. चारमीनार क्षेत्र के विधायक मिर जुल्फिकार अली (एआईएमआईएम) ने कहा कि बारिश में पत्थर और मिट्टी का एक छोटा हिस्सा टूटकर गिर गया. अच्छा हुआ कि उस वक्त नीचे कोई नहीं था. एएसआई अधिकारियों ने मुझे बताया कि मीनार को खतरा नहीं है और जल्द ही मरम्मत शुरू होगी.

पहले भी चारमीनार को हो चुका नुकसान
उधर, एएसआई के एक अधिकारी ने कहा कि वे नुकसान की जांच कर रहे हैं. हमें नहीं लगता कि पूरी मीनार को खतरा है. दोपहर की भारी बारिश में एक छोटा हिस्सा टूटकर गिरा. मई 2019 में भी ऐसी ही बारिश में दक्षिण-पश्चिम मीनार से एक टाइल गिरी थी, जिसे एएसआई ने ठीक किया था. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को हैदराबाद और तेलंगाना के कई इलाकों में तेज तूफान और हवाएं चलीं.

लोगों के घरों की बत्‍ती हो गई गुल
भारी बारिश और तूफान के कारण तेलंगाना में लोगों के घरों की बत्‍ती तक गुल हो गई. कई इलाकों में पावर-सप्‍लाई प्रभावित हुई. लोगों को घंटों अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए थे. भारी बारिश के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिन भी आंध्र प्रदेश सहित तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के इलाकों में कुछ-कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहनी चाहिए.

homenation

तूफान से हिल गया चारमीनार, फिर जिसका डर था वही हुआ, ASI अधिकारी भी सन्‍न

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *