तो ट्रेड बंद कर देते… बड़बोले ट्रंप के बयान की भारत ने निकाली हेकड़ी
Last Updated:
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को श्रेय दिया, लेकिन भारतीय सूत्रों ने उनके दावे को खारिज किया और स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद व्यापार का कोई जिक्र न…और पढ़ें

ट्रंप की पोल भारत ने खोल दी है. (News18)
हाइलाइट्स
- भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज किया.
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ.
- ट्रंप ने भारत-पाक सीजफायर का श्रेय लिया.
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप हीरो बनने के लिए तुरंत सामने आ गए. बिना देरी किए अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान से भी पहले सोशल मीडिया पर सीजफायर का ऐलान कर दिया. अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए आज ट्रंप ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान युद्ध नहीं रोकते तो वो उनके साथ ट्रेड बंद कर देते. ट्रंप के इस बड़बोले रवैये के बाद भारत सरकार के सूत्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों की हवा निकाल दी. अमेरिका के राष्ट्रपति की पोल खोलकर रख दी गई. भारतीय सूत्रों ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी नेताओं से किसी भी बातचीत में व्यापार का जिक्र तक नहीं आया.
सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी, लेकिन तब व्यापार का कोई जिक्र नहीं था. इसी तरह विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने 8 और 10 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की. तब भी ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. फिर 10 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की, लेकिन इन सभी चर्चाओं में व्यापार का मुद्दा शामिल नहीं था.
भारत और पाक लीडरशिप अडिग था
भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी नेताओं से हुई बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं था.” यह बयान ट्रंप के दावे को सीधे तौर पर खारिज करता है, जिसमें उन्होंने खुद को युद्धविराम का श्रेय दिया था. ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में कहा था, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान का नेतृत्व अडिग और शक्तिशाली था लेकिन दोनों देशों बुद्धि और धैर्य रखने के दृष्टिकोण पर अडिग थे. ताकि वे स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से समझ सकें. हमने बहुत मदद की और हमने व्यापार में भी मदद की.”
पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने किया सीजफायर
उधर, आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पहले ही यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की तरफ से यह अनुरोध कियाग या था कि युद्ध को खत्म करो. भारत के पराक्रम के सामने पाकिस्तान ने हार मान ली और युद्ध खत्म करने की बात कही. इससे पहले डीजीएमओ ने आज दोपहर को भी बताया था कि पाकिस्तान की अनुरोध पर भारत ने युद्ध रोका है. उधर, ट्रंप बिना मतलब के खुद को श्रेय देने में लगे हुए है.
About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan