तमंचे के बल पर महिला डकैत के गैंग ने की लाखों की लूट, सास-बहू के हाथ-पैर बांध खाली किया घर

कानपुर में बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव में सोमवार देर रात बदमाशों ने एक घर में करीब दस लाख की डकैती डाली। एक युवती समेत पांच बदमाशों ने वृद्ध महिला और उनकी बहू को तमंचा लगाकर हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद घर में रखे लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नकदी और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

कानपुर में बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव में सोमवार देर रात बदमाशों ने एक घर में करीब दस लाख की डकैती डाली। एक युवती समेत पांच बदमाशों ने वृद्ध महिला और उनकी बहू को तमंचा लगाकर हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद घर में रखे लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नकदी और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सूचना पर डीसीपी कानपुर वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसीपी बिल्हौर ने फोरेंसिक टीम के साथ जाकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने देर शाम को एक युवती को हिरासत में लेकर तीनों पीड़ित से पहचान कराई है।।

तमंचे के बल पर युवती समेत पांच बदमाशों ने की वारदात

बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव में सोमवार देर रात बदमाशों ने एक घर में करीब दस लाख की डकैती डाली। एक युवती समेत पांच बदमाशों ने वृद्ध महिला और उनकी बहू को तमंचा लगाकर हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद घर में रखे लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नकदी और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सूचना पर डीसीपी कानपुर वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसीपी बिल्हौर ने फोरेंसिक टीम के साथ जाकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने देर शाम को एक युवती को हिरासत में लेकर तीनों पीड़ित से पहचान कराई है।

ये भी पढ़ें:मंकीपॉक्‍स ही है, दुबई से लौटे बीमार के 6 में से 5 नमूने पॉजिटिव; NIV से पुष्टि

श्यामकली और सोनम के पैर छुए और तान दिया तमंचा

बिल्हौर के रहीमपुर करीमपुर गांव की श्यामकली के तीन बेटे हैं। दो बड़े बेटे राजेश कटियार और ऋषिकांत लखनऊ में रहते हैं। गांव में रहने वाले छोटे बेटे विपिन कटियार की 12 वर्ष पहले हादसे में मौत हो चुकी है। श्यामकली अपनी बहू सोनम और नातिन पलक कटियार के साथ गांव में रहती हैं। पलक के मुताबिक सोमवार की रात करीब 9:45 बजे एक युवती और एक युवक उनके घर पहुंचा। पलक से दरवाजा खोलने को कहा। दोनों ने पलक से परिवार वालों के नाम बता खुद को परिचित बताया। दोनों बोले, हम आपकी दादी से मिलने आए हैं। इस पर पलक ने दरवाजा खोल दिया।

दोनों ने उससे पानी मांगा और अंदर जाकर श्यामकली और सोनम के पैर छुए। इतने में ही युवक बाहर जाकर अपने तीन साथियों को भी अंदर ले आया। पांचों ने मिलकर तीनों के तमंचा लगाया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दे हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद श्यामकली की सोने की चेन लूट ली। बदमाशों ने चार सोने की चूड़ी, छह अंगूठी, दो जंजीर समेत करीब 10 लाख जेवर, आठ हजार रुपये लूट लिए।

हाव-भाव से हुआ शक

डकैती की घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित वृद्धा और उनकी बहू से पूछताछ की। बदमाशों के साथ शामिल युवती के हाव भाव और बातचीत के तरीके से पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उनके रिकार्ड में शामिल एक युवती की फोटो पीड़ित मां-बेटी और वृद्ध श्यामकली को दिखाई। फोटो देखकर तीनों ने तत्काल उसे पहचान लिया। तीनों के पहचानने के बाद पुलिस का काम आसान हो गया।

बाद में पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से उसके पुरुष मित्र तक पहुंची। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती का भी पता लगा लिया। देर शाम हरदोई की युवती को हिरासत में लेकर तीनों पीड़िताओं से सामना कराया। तीनों ने इसी युवती के घटना में शामिल होने की बात कही। पुलिस का दावा है जल्द, गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर खुलासा होगा।