तलाक का नोटिस भेजने पर भड़की क्रिकेटर की पत्नी

Kanpur News – क्रिकेटर अमित मिश्रा और उनकी पत्नी गरिमा तिवारी के बीच विवाद पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया है। गरिमा ने पति पर दहेज प्रताड़ना और दूसरी महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाया है। अमित ने तलाक का नोटिस भेजा,…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 21 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
तलाक का नोटिस भेजने पर भड़की क्रिकेटर की पत्नी

क्रिकेटर से पत्नी का विवाद पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया है। पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और दूसरी महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाया है वहीं पति ने तलाक का नोटिस भेजने पर पत्नी के भड़कने की बात कही है। मामले में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने जांच के निर्देश दिए हैं। रेलबाजार के कुम्हार मंडी में रहने वाली क्रिकेटर अमित मिश्रा की शादी 26 अप्रैल 2021 को फीलखाना निवासी गरिमा तिवारी से हुई थी। वर्तमान में वह आरबीआई में कार्यरत हैं और सिविल लाइंस में रहते हैं। उनकी पत्नी गरिमा ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। बतौर आरोप अमित व उनका परिवार होंडा सिटी कार और 10 लाख रुपये के लिए परेशान कर रहा है जिसके बाद वह किदवई नगर आरबीआई कॉलोनी में रहने लगी। इस दौरान उनके मारपीट भी की। दिसंबर 2024 में उन्हें घर से निकाल दिया। अमित ने बताया कि पत्नी परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है। वह अलग फ्लैट लेने का दबाव बनाती है। परिवार वालों के सामने मारपीट व गाली-गलौज करती हैं। इसी के चलते अब साथ में न रहने का निर्णय लिया है। इसी के चलते तलाक का नोटिस भेजा है। जिसकी अगले माह कोर्ट में सुनवाई है। इसी नोटिस को देखकर पत्नी भड़क गई और पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पहुंच गई। बता दें कि अमित आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए खेल चुके हैं। वर्तमान में वह क्रिकेट से दूर हैं।