तिरुपति में गुपचुप नमाज पढ़ता रहा शख्स, किसी को कानों-कान नहीं लगी खबर, CCTV देख भड़के लोग

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला कल्याण मंडपम के पास एक व्यक्ति ने हजरत टोपी पहनकर 10 मिनट से अधिक समय तक नमाज पढ़ी, जिससे भक्तों में आक्रोश फैल गया. यह घटना पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में संवेदनशील मानी जा रही है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की निगरानी शाखा ने व्यक्ति की पहचान शुरू कर दी है और उनकी कार का नंबर प्लेट नोट किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में यह घटना दर्ज हुई, जिसे धार्मिक उकसावे के रूप में देखा जा रहा है. TTD ने गैर-हिंदू अनुष्ठानों पर सख्त नियमों का उल्लंघन माना है. यह घटना नगालैंड में हाल के यौन उत्पीड़न मामले और क्षेत्रीय तनावों के बीच सुरक्षा और धार्मिक संवेदनशीलता पर सवाल उठाती है.
homevideos
तिरुपति में गुपचुप नमाज पढ़ता रहा शख्स, किसी को कानों-कान नहीं लगी खबर, CCTV देख भड़के लोग
Credits To Live Hindustan