तिलक हॉल की थुलाई, चर्चा में छाई

Kanpur News – कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता कांग्रेस मुख्यालय तिलक हॉल गुरुवार को दिनभर चर्चा में रहा। हवन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 4 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
तिलक हॉल की थुलाई, चर्चा में छाई

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता कांग्रेस मुख्यालय तिलक हॉल गुरुवार को दिनभर चर्चा में रहा। हवन और कन्याभोज से पहले तिलक हॉल की धुलाई की चर्चा खूब होती रही। कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेता तक एक-दूसरे से धुलाई का राज पता लगाते रहे। धार्मिक कार्यक्रम के बाद भी बड़ी देर तक धुलाई पर चर्चा कम नहीं हुई। यहां तक धुलाई की बात दिल्ली-लखनऊ तक पहुंचा दी गई। हालांकि शहर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने धुलाई प्रकरण को अफवाह बताया। कहा कि पार्टी के कुछ लोग छवि को खराब करना चाह रहे हैं। इसलिए आपसी एकता बढ़ाने के मकसद से आयोजित कार्यक्रम में बेवजह धुलाई प्रकरण को खींच रहे हैं। ऐसे लोगों की शिकायत वह पार्टी हाईकमान से जरूर करेंगे।