तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, छात्र की मौत
Kanpur News – तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, छात्र की मौत तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, छात्र की मौत

चकेरी। हरजेंदर नगर फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार इंटर के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। नौबस्ता के यशोदा नगर निवासी होसिला प्रसाद शर्मा का 17 वर्षीय छोटा बेटा शुभम शर्मा इंटर का छात्र था। मंगलवार सुबह शुभम अपने साथी श्याम नगर निवासी हिमांशु कुशवाहा के साथ बाइक से जाजमऊ की तरफ घूमने के लिए निकले थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर दो और साथी नौबस्ता निवासी विशाल और हिमांशु गुप्ता थे। इस दौरान विशाल और हिमांशु गंगापार निकल गए थे। वहीं शुभम और हिमांशु घर की तरफ लौट रहे थे, तभी हरजेंदर नगर फ्लाईओवर पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे शुभम की मौत हो गई।
जबकि, हिमांशु घायल हो गया। पुलिस ने घायल को कांशीराम अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बाइक डिवाइडर से टकराने से हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।