तीरंदाजी में केवी कैंट की पीहू ने जीता स्वर्ण
Kanpur News – तीरंदाजी में केवी कैंट की पीहू ने जीता स्वर्ण तीरंदाजी में केवी कैंट की पीहू ने जीता स्वर्ण तीरंदाजी में केवी कैंट की पीहू ने जीता स्वर्ण

कानपुर। कैंट स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बालिका वर्ग की 54वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 194 बालिकाएं और 28 अनुरक्षक ने प्रतिभाग किया। पहले दिन फुटबाल और तीरंदाजी प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर शब्बरुल हसन ने मशाल जलाकर किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद के माध्यम से छात्रों का शारीरिक, मानसिक, स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है। प्रतियोगिता के पहले दिन 20 व 30 मीटर तीरंदाजी स्पर्धा में केवी कैंट की पीहू पाल ने स्वर्ण पदक, सिद्धि तिवारी ने रजत पदक और आराध्या यादव ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-17 फुटबाल स्पर्धा में पीएमश्री केवी नंबर-2 चकेरी कानपुर ने केवी आईआईटी कानपुर को 2-0 से हराया। अंडर-14 फुटबाल स्पर्धा में केवी आरडीएसओ लखनऊ और केवी नंबर-1 कैंट शाहजहांपुर के बीच मैच बराबरी पर रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य सोमपाल, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार मिश्रा, धीरज सिंह, मुख्य संयोजिका मीरा दुबे, संयोजक दीपक कुमार, मंगेश कुमार आदि मौजूद रहे।