तार में सरिया छूने से लगा करंट, मजदूर की मौत
Kanpur News – संशोधित- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में दुकान में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लोहे की सरिया ऊपर

कानपुर, संवाददाता। काकादेव में दुकान में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लोहे की सरिया ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों से टकरा गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीसामऊ निवासी राकेश कुमार का 30 वर्षीय बेटा संदीप मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी महिमा व सात साल का बेटा रौनक है। महिमा ने बताया कि तीन दिनों से संदीप अपने साथी टिंकू के साथ गोल चौराहे के पास अखिलेश की दुकान में काम कर रहे थे।
शुक्रवार सुबह फर्श समतल करने के दौरान वह सरिया को दुकान के ऊपर ले जाने लगे। तभी ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों में सरिया छू गई। करंट लगने से संदीप झटके के साथ दूर जा गिरे। आनन-फानन में दुकान मालिक समेत अन्य लोग हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।