ताबड़तोड़ गिरावट में भी 24% का छप्परफाड़ रिटर्न, इन Mutual Funds ने 1 साल में दिया बंपर मुनाफा

Mutual Funds: आज से नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो रही है और भारतीय शेयर बाजार भी नई उम्मीदों के साथ कारोबार की शुरुआत करेगा। शेयर बाजार के लिए पिछला वित्त वर्ष काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। पिछले वित्त वर्ष में ही बाजार ने सितंबर के महीने में अपना लाइफटाइम हाई अचीव किया और पिछले ही वित्त वर्ष में बाजार में कई महीनों तक लगातार गिरावट का भी सामना किया। सितंबर के आखिर से शुरू हुई गिरावट में निवेशकों को स्टॉक पोर्टफोलियो का सर्वनाश हो गया। बाजार में देखी गई भारी गिरावट के कारण म्यूचुअल फंड्स पर भी काफी बुरा असर पड़ा। हालांकि, इस दौरान कई म्यूचुअल फंड्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने न सिर्फ निवेशकों के पोर्टफोलियो को संभाले रखा बल्कि सम्मानजनक रिटर्न भी दिया।
आज हम यहां आपको कुछ ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने निवेशकों को एकमुश्त निवेश पर 24 प्रतिशत तक का बंपर रिटर्न दिया। ACE MF के डेटा के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 म्यूचुअल फंड्स में मोतीलाल ओसवाल के 3 फंड्स शामिल हैं। इनमें 2 मिड कैप, 1 लार्ज, 1 फ्लैक्सी कैप और एक स्मॉल कैप फंड है।
Motilal Oswal Large Cap Fund
वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड का नाम सबसे ऊपर है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 24.03 प्रतिशत के CAGR से अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.24 लाख रुपये बना दिया है।
Motilal Oswal Flexi Cap Fund
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मोतीलाल ओसवाल फ्लैक्सी कैप फंड है, इस म्यूचुअल फंड ने 16.91 प्रतिशत के CAGR से निवेशकों के 1 लाख रुपये के एकमुश्त को 1.16 लाख रुपये बना दिया है।
Invesco India Midcap Fund
सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंवेस्को इंडिया मिड कैप फंड है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस म्यूचुअल फंड ने 16.90 प्रतिशत के CAGR से निवेशकों के 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.16 लाख रुपये बना दिया।
Motilal Oswal Small Cap Fund
वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड का नाम है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 16.68 प्रतिशत के CAGR से निवेशकों के 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.16 लाख रुपये बना दिया।
Edelweiss Mid Cap Fund
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर एक एडलवाइस मिड कैप फंड है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस फंड ने 16.03 प्रतिशत के CAGR से निवेशकों के 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को 1.16 लाख रुपये बना दिए।
Disclaimer: ये स्टोरी सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
India TV Hindi