टॉप बीटेक कोर्स, नौकरी की नहीं होगी टेंशन, सैलरी भी मिलेगी जबरदस्त

नई दिल्ली (Top BTech Courses). हर साल 12वीं पास लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. 12वीं बोर्ड रिजल्ट, जेईई मेन रिजल्ट, जेईई एडवांस्ड रिजल्ट, राज्य प्रवेश परीक्षा या कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर उन्हें बीटेक की विभिन्न ब्रांचेस में एडमिशन मिलता है. पिछले कुछ सालों में बीटेक की कई ब्रांच की वैल्यू कम हो गई है. किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेते समय उसके फ्यूचर स्कोप के बारे में जरूर पता कर लें.
जमाना बहुत तेजी से बदल रहा है. उसके साथ ही पढ़ाई-लिखाई में भी बदलाव आ रहा है. अगर आप 2025 में बीटेक कोर्स में एडमिशन लेने का मन बना रहे हैं तो इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही उस कोर्स से जुड़ी हर डिटेल भी पता कर लें- उसमें कितनी नौकरियां हैं, क्या भविष्य में विदेश में नौकरी मिल सकती है (High Paying Jobs), सैलरी कितनी मिलेगी और अगले 5-10 सालों तक उसका स्कोप क्या रहेगा. जानिए साल 2025 में कौन से बीटेक कोर्स डिमांड में रहेंगे.
Top BTech Courses List: 2025 के टॉप बीटेक कोर्स
इस साल या अगले साल कौन सा इंजीनियरिंग कोर्स डिमांड में रहेगा, इसके लिए आप किसी काउंसलर से भी सलाह ले सकते हैं. बीटेक कॉलेज में एडमिशन लेते समय अपनी रुचि का भी ध्यान रखें. किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले उसका सिलेबस चेक करके उसे विस्तार से समझ सकते हैं. जानिए टॉप 5 बीटेक कोर्स, जो कई सालों तक डिमांड में रहेंगे और उनमें सैलरी भी बढ़िया मिलेगी:
1- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science Engineering – CSE)
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स सबसे लोकप्रिय और हाई डिमांड वाला कोर्स है. इसके सिलेबस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे टॉपिक्स शामिल हैं. भारत में टेक इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसीलिए सीएसई ग्रेजुएट्स की डिमांड भी बढ़ रही है.
करियर विकल्प: सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ, AI/ML इंजीनियर.
औसत वेतन: फ्रेशर्स के लिए 4-10 लाख रुपये प्रति वर्ष, अनुभव के साथ 20 लाख रुपये तक.
2- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering – ECE)
5G, IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और वायरलेस टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग के कारण यह कोर्स भविष्य के लिए बेस्ट है. यह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, कम्युनिकेशन नेटवर्क और एम्बेडेड सिस्टम पर फोकस्ड है.
करियर विकल्प: टेलीकॉम इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, एम्बेडेड सिस्टम डिजाइनर.
औसत वेतन: फ्रेशर्स के लिए 3-8 लाख रुपये प्रति वर्ष.
3- मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering):
यह बीटेक की एवरग्रीन ब्रांच है, जो ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, मैन्युफैक्चरिंग और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में अवसर प्रदान करती है. ऑटोमेशन और 3D प्रिंटिंग जैसी नई टेक्नीक्स ने इसकी डिमांड बढ़ा दी है.
करियर विकल्प: मैकेनिकल डिजाइन इंजीनियर, प्रोडक्शन इंजीनियर, ऑटोमोटिव इंजीनियर.
औसत वेतन: फ्रेशर्स के लिए 3-6 लाख रुपये प्रति वर्ष, अनुभव के साथ 10 लाख रुपये तक.
4- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
Renewable Energy, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और ऑटोमेशन में प्रोग्रेस के चलते इस बीटेक कोर्स की डिमांड बढ़ रही है. यह बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम पर केंद्रित है.
करियर विकल्प: पावर सिस्टम इंजीनियर, ऑटोमेशन इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल डिजाइन इंजीनियर.
औसत वेतन: फ्रेशर्स के लिए 4-7 लाख रुपये प्रति वर्ष.
5- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning – AI/ML)
AI और ML उभरते हुए क्षेत्र हैं, जो हेल्थकेयर, फाइनेंस और ऑटोमोटिव जैसी इंडस्ट्रीज में क्रांति ला रहे हैं. यह एक स्पेशलाइज्ड कोर्स है. कई संस्थानों में यह CSE के तहत या अलग से उपलब्ध है.
करियर विकल्प: AI इंजीनियर, ML इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट.
औसत वेतन: फ्रेशर्स के लिए 5-12 लाख रुपये प्रति वर्ष, उच्च मांग के कारण अधिक भी हो सकता है.
बीटेक का बेस्ट कोर्स कैसे चुनें?
रुचि: अपनी रुचि के क्षेत्र (जैसे कोडिंग, हार्डवेयर, या डिजाइन) के आधार पर कोर्स चुनें.
मार्केट डिमांड: उद्योग की मांग और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखें.
संस्थान: IITs, NITs या अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों (जैसे BITS पिलानी, VIT) से पढ़ाई करें. प्लेसमेंट पर संस्थान का प्रभाव पड़ता है.
स्किल डेवलपमेंट: कोर्स के साथ इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट्स और सर्टिफिकेशन (जैसे Coursera, Udemy) के जरिए स्किल्स बढ़ाएं.
नोट: कोर्स चुनते समय अपनी रुचि, लॉन्ग टर्म करियर गोल्स और करेंट इंडस्ट्री ट्रेंड्स को प्राथमिकता दें.
Credits To Live Hindustan