‘सुप्रीम कोर्ट जाएं, लेकिन…’ वक्फ कानून के विरोधियों को CM हिमंत की चेतावनी

Live now

Written by:

Last Updated:

Waqf Amendment Act SC Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ 70 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय पीठ इस मामले को सुनेगी. कई राज्यों ने कानून का…और पढ़ें

'सुप्रीम कोर्ट जाएं, लेकिन...' वक्फ कानून के विरोधियों को CM हिमंत की चेतावनी

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर 70 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की 3 सदस्यीय पीठ 70 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इन याचिकाओं में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की कई धाराओं को संविधान विरोधी बताते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की गई है.

वहीं वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के समर्थन में कई राज्यों ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान ने अर्जी दाखिल कर मामले में पक्षकार बनने की अनुमति मांगी है. इन राज्यों ने वक्फ कानून को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं की इस दलील का विरोध किया कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान का उल्लंघन करता है. उधर केंद्र सरकार को भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट संसद से पारित इस कानून को गिराएगा नहीं.

April 16, 2025 11:11 IST

Waqf Amendment Act Hearing LIVE: ‘सुप्रीम कोर्ट जाएं, लेकिन…’ वक्फ कानून के विरोधियों को सीएम हिमंत ने दी चेतावनी

नए वक्फ कानून को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ‘वक्फ कानून एक सच्चाई है. जिसे इसका विरोध करना है, उसे सर्वोच्च न्यायालय जाने की पूरी आजादी है. लेकिन असम में वक्फ के नाम पर न तो पत्थरबाजी होगी और न ही कोई हिंसा बर्दाश्त की जाएगी. जो इसका विरोध कर रहे हैं, वे यह बात भली भांति याद रखें.’

April 16, 2025 10:49 IST

Waqf Law Protest Live Updates: नए वक्फ कानून पर मौलवियों संग ममता बनर्जी की बैठक

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शन को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक में भाग लेने के लिए मुस्लिम मौलवी और मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेता कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं.

April 16, 2025 10:43 IST

SC Waqf Hearing Live Updates: ‘नए वक्फ कानून पर कोई दखल नहीं देगा सुप्रीम कोर्ट…’केंद्र सरकार को यकीन

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट नए वक्फ कानून जैसे विधायी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि विधायिका और न्यायपालिका को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए. दो दिन पहले हरियाणा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए कानून का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि वक्फ कानून ‘असली सामाजिक न्याय’ है.

April 16, 2025 10:41 IST

Waqf Law Supreme Court Live Updates: वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में ओवैसी, अमानतुल्लाह सहित 70 याचिकाओं पर सुनवाई

नए वक्फ कानून के खिलाफ AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले पहले व्यक्ति थे. वहीं ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी याचिका दायर की है. इस मामले के दूसरे याचिकाकर्ताओं में एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अरशद मदनी, कांग्रेस पार्टी के इमरान मसूद और उदित राज, आरजेडी के मनोज कुमार झा, टीएमसी की महुआ मोइत्रा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई (मार्क्सवादी) के मोहम्मद सलीम, शिया धर्मगुरु सैयद कल्बे जवाद नकवी और अंजुमन-ए-इस्लाम शामिल हैं। विष्णु शंकर जैन ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

homenation

‘सुप्रीम कोर्ट जाएं, लेकिन…’ वक्फ कानून के विरोधियों को CM हिमंत की चेतावनी

Advertisement

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *