शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना, जानें कैसे भारत में फिर से फैल रहा है ये वायरस


बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की कैंडिडेट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में कोरोना वायरस दोबारा फैल रहा है? गौर करने वाली बात यह है कि एशिया के कुछ देशों जैसे चीन, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड आदि में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं. अब भारत में बॉलीवुड एक्ट्रेस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद डर का माहौल बनने लगा है. आइए जानते हैं कि यह वायरस भारत में दोबारा कैसे फैल रहा है?
शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘हेलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें – शिल्पा शिरोडकर.’ शिल्पा के फैंस और अन्य कलाकारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, जिनमें शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर, को-एक्टर चुम दरंग और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा आदि शामिल हैं. गौर करने वाली बात यह है कि कोविड का यह केस सिर्फ एक सेलिब्रिटी का मामला नहीं है, बल्कि यह भारत और एशिया के अन्य देशों में कोविड-19 की दस्तक की ओर इशारा कर रहा है. बता दें कि शिल्पा पहली बार कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आई हैं. साल 2021और 2022 के दौरान भी वह कोविड पॉजिटिव हो गई थीं.
किन देशों में फैल रहा कोरोना?
गौरतलब है कि एशिया के कई देशों में कोविड-19 के केसेज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें चीन, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर आदि देश शामिल हैं. हॉन्गकॉन्ग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 3 मई तक यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है. सिंगापुर में कोविड-19 के केसेज में 28 पर्सेंट इजाफा हुआ है. मई के पहले सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,200 के पार पहुंच चुकी है. चीन में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. चार मई तक यहां अस्पतालों में कोरोना टेस्ट का पॉजिटिविटी रेट दोगुने से ज्यादा हो चुका है. उधर, थाईलैंड में सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं.
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में भी मई 2025 के दौरान कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल की कई वजह हो सकती हैं. दरअसल, काफी लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, जिससे इम्युनिटी कमजोर होने की आशंका बढ़ गई है. दूसरा नए वैरिएंट्स का उभरना है. माना जा रहा है कि कोरोना के नया वैरिएंट पुराने वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे निवारक उपायों में ढील भी कोविड के मामले बढ़ने की वजह हो सकती है.
ये भी पढ़ें: चीन-हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर-थाईलैंड में इस खौफनाक वायरस ने दोबारा दी दस्तक, क्या भारत पर भी मंडरा रहा खतरा?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator