सहारनपुर गर्ल्स ने कानपुर ब्लू को हराया
Kanpur News – सहारनपुर गर्ल्स ने कानपुर ब्लू को हराया सहारनपुर गर्ल्स ने कानपुर ब्लू को हराया सहारनपुर गर्ल्स ने कानपुर ब्लू को हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की तृतीय डॉ. गौरहरि सिंघानिया राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर स्पार्क कप में गुरुवार को सहारनपुर गर्ल्स ने कानपुर ब्लू गर्ल्स को सात विकेट से पराजित किया। कमला क्लब मैदान पर खेले गए मैच में सहारनपुर गर्ल्स की घातक गेंदबाजी के सामने कानपुर ब्लू गर्ल्स की पूरी टीम पस्त हो गई और 18 ओवर में सिर्फ 34 रन के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से अकेले सिम्मी थापा ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। गेंदबाजी में कल्पना चौधरी व ए वर्मा ने तीन-तीन, मनीषा ने दो खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में सहारनपुर गर्ल्स की टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 36 रन बनाकर मैच जीता।
टीम की ओर से वंशिका ने 10 रन और वारू ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में सौम्या पाल, एंजलिना व सिम्मी थापा ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। ए वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।