शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में लगी आग
Kanpur News – कानपुर के गोविंदनगर में शनिवार को द क्लब बैंक्वेट एंड रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। घटना में 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन कोई…

कानपुर, संवाददाता गोविंदनगर में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से द क्लब बैंक्वेट एंड रेस्टोरेंट में आग लग गई। उठती लपटों को देख इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। केशवनगर निवासी विकास दीक्षित का नटराज चौराह के पास एम-10 बिल्डिंग की दूसरी मंजिल में द क्लब बैंक्वेट एंड रेस्टोरेंट है। उसी परिसर में एटीएस ग्रुप के नाम से कार्यालय भी बना रखा है। विकास के मुताबिक शनिवार सुबह सफाई कर्मचारी दादानगर निवासी राजू और राहुल काम कर रहे थे, तभी हॉल के पीछे की ओर लगे कूलर के पास से तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ।
चिंगारी से रेस्टारेंट में अचानक आग लग गईं। आनन-फानन में कर्मचारी ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी पुलिस व दमकल को दी। फजलगंज फायर स्टेशन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। धुआं उठने के चलते दमकल कर्मी ब्रीथिंग सेट की मदद से हॉल में घुसे, तब जाकर काबू पाया गया। आग से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है।