सफेद कद्दू का जूस पीने के क्या-क्या फायदे, किन दिक्कतों को करता है दूर?


लिवर और किडनी रखे स्वस्थ – सफेद कद्दू का जूस शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और लिवर को डिटॉक्स करता है. यह किडनी की कार्यक्षमता को भी बेहतर बनाता है.

एसिडिटी से राहत – सफेद कद्दू का जूस पेट को ठंडक देता है और एसिडिटी, जलन व अपच जैसी समस्याओं में राहत दिलाता है. यह पाचन तंत्र को शांत करता है और कब्ज को भी कम करता है.

वजन करे कम – यह लो-कैलोरी और हाई-वाटर कंटेंट वाला जूस है, जो भूख को कंट्रोल करता है और शरीर को हाइड्रेट रखता है.

स्किन पर लाए ग्लो – सफेद कद्दू का जूस शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ त्वचा से टॉक्सिन निकालता है. इससे स्किन साफ, चमकदार और मुंहासों से फ्री होती है.

ब्लड शुगर करे कंट्रोल – सफेद कद्दू का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है. यह ब्लड में शर्करा के स्तर को संतुलित रखने में मदद करता है.

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल – इसमें पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मददगार साबित हो सकता है. यह हार्ट हेल्थ को बेहतर करने में असरदार है.
Published at : 03 May 2025 05:33 PM (IST)
\