सीएसजेएमयू में यूआईईटी के नए डायरेक्टर बने डॉ. आलोक
Kanpur News – कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। डॉ. बृष्टि मित्रा की जगह डॉ. आलोक कुमार को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का नया निदेशक नियुक्त किया गया…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 13 May 2025 08:33 PM

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में मंगलवार को अकादमिक, प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दो बड़े बदलाव किए गए। कैम्पस में संचालित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) में डॉ. बृष्टि मित्रा के स्थान पर डॉ. आलोक कुमार को नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। साथ ही, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में डॉ. संदेश गुप्ता को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने डॉ. आलोक व डॉ. संदेश को नई जिम्मेदारी की बधाई दी।