संक्षेप- 2
Kanpur News – -हत्या के प्रयास में तीन आरोपितों का चालानफोटो 23 एकेबी 23परिचय- पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपित। रूरा। थाना क्षेत्र के बाजपेई पुरवा गांव में रविवार रात
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 01:47 AM

रूरा। थाना क्षेत्र के बाजपेई पुरवा गांव में रविवार रात में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। इसमें एक पक्ष के राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में उसके भाई नंदराम ने सोमवार को दुर्गेश,विश्राम,रवि,विजय,शुभम व आशीष के खिलाफ हत्या के प्रयास व बलवा का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने दुर्गेश, शुभम व विश्राम को गिरफ्तार कर लिया। एसओ रूरा ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया गया।