संघर्ष के दौरान गर्लफ्रेंड ने साथ दिया, अफसर बनते ही याद आ गई जाति, SI बोला…
Last Updated:
Crime News: पुणे में एक युवती ने हाल ही में बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, गर्भपात और लाखों की ठगी का आरोप लगाया है. आरोपी ने जाति का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया.

पुणे में प्रेम प्रसंग विवाद
पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की सीमा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने हाल ही में बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर धोखा देने, धमकी देने और शोषण का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, जब आरोपी युवक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था, तभी उसने चुपचाप एक युवती से रजिस्टर्ड शादी कर ली थी. इस शादी की जानकारी न तो परिवार को थी और न ही समाज में कभी इस रिश्ते को स्वीकार किया गया.
पांच साल तक साथ रहने के बाद तोड़ा रिश्ता
युवती ने बताया कि वह और आरोपी युवक लगभग पांच साल तक साथ रहे. इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने और विश्वास दिलाया गया कि एक दिन वह परिवार को इस रिश्ते के बारे में बता देगा. लेकिन जैसे ही युवती गर्भवती हुई, आरोपी ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात करा दिया.
पुलिस बनने के बाद बदल गया व्यवहार
अब यह युवक पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बन चुका है. लेकिन नौकरी लगते ही उसका रवैया पूरी तरह बदल गया. युवती ने जब उससे शादी की बात दोहराई और परिवार को बताने के लिए कहा, तो उसने साफ इनकार कर दिया. उसने जाति का बहाना बनाकर युवती से रिश्ता तोड़ दिया और कहा, “मेरा परिवार तुम्हें तुम्हारी जाति की वजह से स्वीकार नहीं करेगा.”
धोखे में रखकर ऐंठे लाखों रुपये
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने युवती से पढ़ाई और दूसरी जरूरतों के नाम पर 10 से 12 लाख रुपये लिए. उसने यह कहकर भरोसा दिलाया था कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा. लेकिन पैसे लेने के बाद भी न तो शादी को सार्वजनिक किया गया और न ही पैसा लौटाया गया.
गर्भपात का भी बनाया दबाव, फिर गायब हुआ आरोपी
जब युवती ने परिवार से शादी की बात करने का दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करने लगा और फिर फरार हो गया. उसका कहना था कि “मेरे लिए घर पर रिश्ता देखा जा रहा है” और “तुम मेरी जाति की नहीं हो, इसलिए शादी संभव नहीं है.” इसके बाद वह युवती से दूरी बनाने लगा.
पुलिस में दर्ज हुआ मामला, कई गंभीर धाराओं में केस
घटना की शिकायत विश्रामबाग पुलिस थाने में की गई. पुलिस ने आरोपी युवक, उसके भाई और पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही अनुसूचित जाति पर अत्याचार से संबंधित एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ है. यह पूरी घटना साल 2020 से लेकर 2025 के बीच की बताई जा रही है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan