रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, पथराव

Kanpur News – रावतपुर के राजेश कुमार रावत के बेटे की पान और कॉफी की दुकान पर मंगलवार रात तीन नशे में धुत युवकों ने हमला किया। उन्होंने दुकान में सामान लिया, रुपये मांगने पर गाली गलौज की और मारपीट की। इसके बाद…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 8 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
रुपये मांगने पर दुकानदार को पीटा, पथराव

कल्याणपुर। रावतपुर गांव निवासी राजेश कुमार रावत के मुताबिक उनका बेटा पान व कॉफी शॉप चलाता है। मंगलवार देर रात नशे में धुत तीन युवकों ने दुकान में आकर सामान लिया। रुपये मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं ईंट पत्थर चलाकर दुकान में रखी कॉफी मशीन तोड़कर भाग निकले। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।