रनियां में तेज रफ्तार जनरथ बस डंपर से टकराई, एक की मौत, 23 घायल
Kanpur News – आगरा से वाराणसी जा रही रोडवेज की जनरथ बस रविवार रात रनिया के पास डंपर से टकरा गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 23 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को अकबरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से…

कानपुर देहात, संवाददाता। आगरा से वाराणसी जा रही रोडवेज की जनरथ बस रविवार माध्यरात्रि के बाद रनिया के पास डंपर से टकरा गई। जोरदार टक्कर लगने से बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई ।जबकि तेइस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । इनको अकबरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया । यहां से छह घायलों को नाजुक हालत में हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।
आगरा से बनारस जा रही ताज डिपो आगरा की बस रात करीब डेढ़ बजे रनिया स्थित मंटोरा पुल के ऊपर आगे चल रहे एक डंपर से टकरा गई । जोरदार टक्कर लगने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक पचास वर्षीय जगवीर सिंह निवासी हाथरस औरकेबिन में मौजूद दूसरा चालक बावन साल के भूपेंद्र सिंह निवासी बिंदु कटरा टुकपुरा आगरा तथा परिचालक तीस साल का अनिल कुमार निवासी डीह राजस्थान समेत 23 लोग घायल हो गए। दुर्घटना से बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही रनिया, अकबरपुर पुलिस के साथ सीओ प्रिया सिंह मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेजअकबरपुर भेजा। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. श्रीप्रकाश ने जांच के बाद साथ साल के यात्री राजेंद्र प्रसाद निवासी रंजीतपुरा आगरा को मृत घोषित कर दिया।जबकि जगवीर सिंह, नरसिंह, शमां बेगम, सलीम, मोहम्मद एहतेशाम, अलशिफा, शिवराज सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पर एसपी अरविन्द मिश्रा, एडीएम अवनीश कुमार ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश सीएमएस डॉ वंदना सिंह को दिए। बस के परिचालक ने बताया कि बस में 28 लोग सवार थे। सीओ सदर ने बताया कि चालक और एक यात्री की हालत ज्यादा नाजुक है। दुर्घटना में मृत यात्री के परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।