रिफाइंड चोरी करने वाले दो गए जेल
Kanpur News – कल्याणपुर। रतनपुर स्थित दुकान का शटर तोड़कर लाखों का सरसों तेल व रिफाइंड लोडर से
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 15 April 2025 04:25 AM

रतनपुर स्थित दुकान का शटर तोड़कर लाखों का सरसों तेल व रिफाइंड लोडर से चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने दो युवकों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बारासिरोही निवासी विजय रतनपुर में किराने दुकान चलाते हैं। 28 मार्च की रात दुकान का ताला तोड़कर तीन युवक छह लाख रुपये कीमत का सरसों तेल व रिफाइंड लोडर से चोरी कर ले गए थे। सोमवार को पुलिस ने बगाही टीपी नगर निवासी अरविंद यादव व बर्रा-दो निवासी सोहनलाल शिवहरे को मुखबिर की सूचना पर उन्नाव स्थित वैभव इंटरप्राइजेज से धर-दबोचा। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 66 गत्ता सरसों तेल व रिफाइंड बरामद किया है। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।