रेलवे अंडरपास का अभी छह माह और करना होगा इंतजार

Kanpur News – कानपुर देहात में रूरा में 8.34 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे के नए अंडरपास का निर्माण कार्य बारिश के कारण रुकने की आशंका है। इसे छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन डिजाइन में बदलाव और…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 15 May 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे अंडरपास का अभी छह माह और करना होगा इंतजार

कानपुर देहात,संवाददाता। रूरा में 8.34 करोड की लागत वाले रेलवे क़े नए अंडरपास पूरा होने का अभी छह माह और इंतजार करना होगा। प्रधान मंत्री ने वर्चुअल आधार पर 14 माह पूर्व इसका शिलान्यास किया था। इसक़े साथ ही छह माह में इसको पूरा कराने की अवधि तय हुईं थीं, बारिश में एक बार फिर इसका निर्माण कार्य बंद रहेगा, फिलहाल अधूरे बॉक्स का कार्य बारिश से पहले पूरा कराने की कवायद हो रही है। दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित रूरा में ओवरब्रिज निर्माण के चलते पश्चिमी रेल क्रासिंग बंद कर दी गई थी, इसके साथ ही छोटे वाहनों के आवामन के लिए पुराने अंडरपास से अस्थाई व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही छोटे वाहनों के आवागमन के लिए नए अंडर पास बनाने का मसौदा तैयार कर 28 अगस्त 2023 को मुख्य अभियंता(आरएसडब्ल्यू)उत्तर मध्य रेलवे को अंडर पास बनाए जाने के लिए भेजा गया था। रेल मंत्रालय से पश्चिमी रेल क्रसिंग व पुराने अंडरपास के बीच खंभा नंबर 1061/19 -21 के मध्य 8.34 करोड़ की लागत से नए अंडर पास संख्या 94 को मंजूरी मिलने के बाद गत 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल आधार पर इसका शिलान्यास किया था। उस समय डीएफसीसी को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपने के साथ छह माह में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अप्रैल में निर्माण की जिम्मेदारी रेलवे को सौंप दी गई। इसके साथ ही स्वीकृत धनराशि भी रेलवे को हस्तानांतरित कर दी गई थी। इसी बीच लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने से इसके निर्माण क़े लिए जून में टेंडर प्रकिया के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन बाद में डिजाइन बदलने से कार्य काफी समय तक बाधित रहा ।पिछले माह में निर्माण कार्य फिर शुरू हुआ था, इसमें अभी तक रेल ट्रैक के दक्षिणी किनारे पर बॉक्स निर्माण का काम हो रहा है। अंडरपास निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाले रेलवे के अवर अभियंता विपिन चौधरी ने बताया डिजाइन बदलने क़े कारण काम रोका गया था,बारिश के पहले अधूरे बॉक्स का निर्माण पूरा कराने का पूरा प्रयास हो रहा है, बारिश में निर्माण कार्य फिर से रोकना पडेगा, इससे अंडरपास निर्माण कार्य नवंबर माह तक ही पूरा हो पाने की उन्होंने संभावना जताई है ।