रील्स में मंत्र, दिल में छलावा, सोशल मीडिया पर फैला आस्था का फर्जी कारोबार

नई दिल्ली (Social Media Trends). आस्था और अंधविश्वास की इस पतली सी लकीर को सोशल मीडिया के चटख रंगों ने लगभग मिटा दिया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई अकाउंट्स मौजूद हैं जो खोए हुए प्यार को वापस लाने, वैवाहिक जीवन की समस्याओं को सुलझाने या व्यवसाय में हो रहे घाटे को रोकने का दावा करते हैं. आभासी दुनिया में अध्यात्म और चमत्कार का यह मिलाजुला कारोबार न सिर्फ लोगों की भावनाओं से खेल रहा है, बल्कि उन्हें भ्रमित और आर्थिक रूप से नुकसानदेह रास्तों पर भी ले जा रहा है.

इन दिनों लोग अपना ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर बिताते हैं. रील देखते हुए कब घंटों बीत जाते हैं, पता भी नहीं चलता है. कई लोग इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए अपना कारोबार भी कर रहे हैं. कोई कपड़े बेच रहा है, कोई जूलरी, कोई रेसिपी दिखा रहा है, कोई अपने घर-दुनिया की झलक. इन्हीं के बीच कुछ लोग बिन मांगी सलाह दे रहे हैं तो कुछ आस्था और पूजा-पाठ के बहाने लोगों का मन छल रहे हैं. सोशल मीडिया के इस मायाजाल में फंसने से पहले इसके पीछे की हकीकत को समझना ज़रूरी है.

केस 1- लड़की का 7 साल पुराना रिश्ता टूट जाता है. गम भुलाने के लिए वो इंस्टाग्राम पर रील्स देख रही थी. तभी उसे नेहा शर्मा नाम के एक अकाउंट का ऐड नज़र आता है. उसमें कई रील्स में बिछड़ा प्यार वापस लाने का दावा किया गया था. उसका नाज़ुक मन उस पर भरोसा कर बैठता है. इंस्टाग्राम की नेहा शर्मा व्हॉट्सऐप पर युवक निकलता है. लड़की से 7 हजार रुपये ठगता है और आगे की पूजा के लिए सामग्री खरीदने के बदलते कुछ हजार और मांगता है.

Fake Astrologer Scam Alert

Fake Astrologer Scam Alert: नेहा शर्मा के नंबर से पुरुष की आवाज़ में वॉयस नोट

केस 2- पति से अक्सर अनबन के चलते रानी (बदला हुआ नाम) परेशान रहती है. उसकी दोस्त उसे एक रील भेजती है, जिसमें शख्स पति-पत्नी के रिश्तों में सुधार का दावा करता है. वह उस पर यकीन करके अपनी और पति की कुछ फोटोज़ भेजती है और साथ में दक्षिणा के तौर पर 11 हजार रुपये. इसके बाद वीडियो कॉल पर उसे पूजा भी दिखाई जाती है. फिर कब्रिस्तान जाकर चांदी की 7 कीलें गाड़ने का निर्देश मिलता है. मना करने पर रील वाला आदमी उसे ब्लैकमेल करने लगता है.

Fake Astrologer Scam Alert

Fake Astrologer Scam Alert: 24 घंटे में रिजल्ट का दावा

सोशल मीडिया का मायाजाल
बच्चे हों या बड़े, सोशल मीडिया पर हर किसी का अकाउंट है. इसके मायाजाल से बच पाना आसान नहीं है. ऐसे में अंधविश्वास के ठेकेदारों का फर्जी कारोबार खूब मजे से फल-फूल रहा है. इन्हें लोगों की नब्ज पकड़ना बखूबी आता है. ये 2-4 मैसेजेस में आपके दिल की बात और ज़िंदगी की परेशानी भांप लेंगे और फिर पूजा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हजारों रुपये लूट लेंगे. अगर आप बीच में रुपये देने से मना करेंगे तो ये आपको डराने-धमकाने या ब्लैकमेल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

किसी शिकार से कम नहीं हैं लोग
सेलिब्रिटी ज्योतिष अरुण कुमार व्यास कहते हैं, डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर फेक ज्योतिष की बाढ़ आ गई है. ये लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं. जो सच में बहुत तकलीफ में हैं, वह सही और गलत की पहचान नहीं कर पाते हैं. समय की मार खाया हुआ इंसान फेक ज्योतिषी के जाल में फंस जाता है और यहीं से ऑनलाइन फ्रॉड का खेल शुरू होता है. इसमें ज्यादातर वही लोग फंस रहे हैं, जिनकी शादी नहीं हो रही है, जॉब नहीं लग रही है, व्यापार नहीं चल रहा है, संतान नहीं हो रही है या ब्रेकअप हो गया है.

उनकी यही कमजोरी ऐसे फेक ज्योतिषियों के लिए फ्रॉड करने का सबसे आसान तरीका बन चुका है. लोग इन्हें मुंहमांगा पैसा दे देते हैं ताकि उनका काम हो जाए लेकिन वास्तव में वह फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. सच तो यह है कि हमारे देश में ऐसे फर्जी ज्योतिषियों के लिए कोई कानून नहीं है. कुछ मोबाइल एप्लीकेशन भी हैं, जिस पर फ्री में बात करके लोग अपनी तकलीफ बांटते हैं और फिर फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं.

किसे जाल में फंसाना सबसे आसान?
द माइंड मोजो के को-फाउंडर और हेड साइकोलॉजिस्ट पार्थ जैन कहते हैं कि इस जाल में इन लोगों के फंसने की गारंटी 100% रहती है, जिन्होंने किसी रिश्ते में समय और भावनाओं का निवेश किया हो और वे इसे ठीक करने की कोशिश करते रहते हैं, भले ही वह अस्वस्थ हो या सुधार से परे हो. एक कारोबारी जिसने अपनी पूरा जमा-पूंजी अपने व्यवसाय में लगा दी हो, एक महिला जो मां बनने की कोशिश कर रही हो, एक पत्नी जिसका पति उससे दूर हो, एक युवा जो नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा हो.

7-10 दिनों में मिल जाएगा रिजल्ट
अपनी रिसर्च को पुख्ता करने के लिए मैंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही अकाउंट्स से बातचीत की, जो इन विद्याओं के एक्सपर्ट होने का दावा करते हैं. उनमें से एक ने आश्वासन दिया कि अगर मैं उसकी क्रिया पर यकीन रखूंगी तो मेरा पति हफ्तेभर में मेरे पास लौट आएगा (जबकि मैं अविवाहित हूं). उसने पहली पूजा के लिए मेरी और पति की फोटो और 7500 रुपये मांगे. मैंने उससे कहा कि मेरे पास इतने रुपये नहीं हैं तो उसने मुझे ब्लॉक कर दिया.

सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच डॉ. संदीप कोचर कहते हैं-

कुछ संकेतों के प्रति अलर्ट रहने की जरूरत है. जो भी 24 या 48 घंटों में परिणाम की गारंटी देता है, वह वास्तविक हो ही नहीं सकता है. जीवन और ज्योतिष शॉर्टकट पर काम नहीं करते हैं. अगर कोई पहले से धनराशि की मांग करता है या जोर देता है कि दुर्भाग्य को दूर करने के लिए तुरंत पूजा करनी चाहिए तो सावधान रहें. वर्तनी की गलतियां, ऑफिशियल वेबसाइट या मीडिया उल्लेख नहीं होना भी फर्जीवाड़े का संकेत हैं.

झूठी उम्मीद से बिगड़ती है मेंटल हेल्थ
माइंडफुल लिविंग की फाउंडर और लाइफस्टाइल कोच कियारा जैन कहती हैं कि ये स्कैम लोगों को  झूठी उम्मीद देते हैं. जब उनका काम पूरा नहीं हो पाता है तो वे पहले से भी ज्यादा हताश, असहाय और अकेले हो जाते हैं. इससे उन्हें अहसास होता है (तुरंत नहीं, बल्कि कई महीनों, कभी-कभी सालों के बाद) कि इस दुनिया में हर कोई ईमानदार नहीं है. जीवन के बुरे दौर में किसी की कमजोरी का फायदा उठाने से ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता है.

किसी भी फर्जी अकाउंट पर भरोसा जताने से पहले फैक्ट चेक करना जरूरी है और यह बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसलिए कमजोर दौर में इस तरह के झांसे में फंसने के बजाय प्रोफेशनल मदद लेना बेहतर विकल्प है .

फोटो असली, पहचान नकली
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रद्युम्न सूरी की मानें तो ज्योतिष की आड़ में कर्मकांडीय धोखा चरम पर है. टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के कई नुकसान हैं. किसी ने भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए उनके नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई और उनकी फोटो का भी इस्तेमाल किया. पुलिस में शिकायत करने के बाद उस पर एक्शन लिया गया था. उनका कहना है कि जिस तरह से लीगल प्रोफेशनल, सीए, डॉक्टर आदि के हितों की रक्षा के लिए काउंसिल बनी हैं, वैसा ही ज्योतिषियों के लिए भी होना चाहिए.

इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट कैसे पहचानें?
इंस्टाग्राम के जरिए इंस्टेंट रिजल्ट का झांसा देना बड़े फर्जीवाड़े की छोटी शुरुआत मात्र है. ये स्कैमर्स आपके रुपयों के साथ ही मानसिक शांति की चपत भी लगाते हैं. जानिए इन्हें पहचानने के तरीके:

  1. प्रोफाइल की अधूरी जानकारी: फर्जी अकाउंट्स में अक्सर प्रोफाइल पिक्चर, बायो या पोस्ट की कमी होती है. अगर बायो में सामान्य वाक्य जैसे ‘सभी समस्याओं का समाधान’ या सिर्फ इमोजी का इस्तेमाल किया गया है तो सावधान रहें.
  2. असामान्य यूजरनेम: यूजरनेम में अजीब संयोजन, जैसे अतिरिक्त अक्षर, नंबर या प्रतीक (उदाहरण: panditji12345), फर्जी अकाउंट का संकेत हो सकते हैं.
  3. कम या अप्रासंगिक पोस्ट: अगर अकाउंट में कम पोस्ट हैं या पोस्ट सामान्य, चुराई गई तस्वीरें या प्रचार सामग्री (जैसे ज्योतिष समाधान, तंत्र-मंत्र) से भरी हैं, तो यह संदिग्ध है.
  4. फॉलोअर्स और इंगेजमेंट में असंतुलन: हजारों फॉलोअर्स के बावजूद पोस्ट पर लाइक/कमें कम होना या कमेंट्स में सामान्य वाक्य जैसे ‘शानदार!’ का इस्तेमाल होना, फर्जी फॉलोअर्स का संकेत है.
  5. संदिग्ध डीएम या लिंक: फर्जी पंडित अकाउंट्स अक्सर डीएम में तुरंत समाधान का वादा करते हैं या बायो में संदिग्ध वेबसाइट लिंक देते हैं. ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बचें.
  6. वेरिफिकेशन बैज की अनुपस्थिति: असली पंडित या ज्योतिषी के अकाउंट्स में अक्सर ब्लू टिक (वेरिफाइड बैज) होता है. अगर दावा बड़े पंडित का है लेकिन बैज नहीं है, तो सतर्क रहें.
  7. रिवर्स इमेज सर्च: प्रोफाइल पिक्चर या पोस्ट की तस्वीरों को Google Reverse Image Search के जरिए चेक करें. अगर ये तस्वीरें कहीं से चुराई गई हैं, तो अकाउंट फर्जी हो सकता है.
  8. असामान्य एक्टिविटी: नए अकाउंट्स, जो हाल ही में बने हों और तुरंत बहुत सारे लोगों को फॉलो करते हों, संदिग्ध हो सकते हैं. ‘About This Account’ फीचर से अकाउंट की जानकारी, जैसे क्रिएशन डेट और देश जैसी डिटेल्स चेक करें.
Real vs Fake

Real vs Fake: फर्जी अकाउंट का पता चलते ही उन्हें रिपोर्ट करें

फेक अकाउंट मिलने पर क्या करें?
सोशल मीडिया किसी पब्लिक प्लेस की तरह है. जैसे आप दुकान या किसी व्यवसाय में दुर्घटना, चोरी आदि की शिकायत करते हैं, वही आपको यहां भी करना है.

  1. संदिग्ध अकाउंट को ब्लॉक करें और इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट करें (प्रोफाइल पर तीन डॉट्स > Report).
  2. व्यक्तिगत जानकारी या पैसे के लेन-देन से बचें.
  3. अगर अकाउंट धमकी दे रहा है या नुकसान पहुंचा रहा है तो तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें. इसमें जरा भी देरी न करें. स्क्रीनशॉट जरूर लें.

सुझाव: हमेशा स्थानीय और विश्वसनीय पंडितों से संपर्क करें, जिनकी साख सत्यापित हो. सोशल मीडिया पर तुरंत समाधान के दावों से सावधान रहें.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *