राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में निशाना लगाएंगे अविरल

Kanpur News – राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में निशाना लगाएंगे अविरल राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में निशाना लगाएंगे अविरल राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में निशाना लग

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 3 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में निशाना लगाएंगे अविरल

कानपुर। इंदौर के इन्फेंट्री स्कूल में 25 से 30 मार्च के बीच इंडिया ओपन पिस्टल चैम्पियनशिप हुई। इसमें शहर के द परफेक्ट शूटिंग अकादमी के पिस्टल शूटर अविरल निगम ने 400 में 368 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह जानकारी अकादमी के कोच व सचिव अमर निगम ने दी। उन्होंने बताया कि अविरल के अलावा अकादमी के सात निशानेबाज सिद्धिविनायक, संगीता सिंह, यशवर्धन तिवारी, सूरज कुशवाहा, रेयांश कुशवाहा, तनिष्क श्रीवास्तव, दर्श चौहान का चयन पहले हुई चैम्पियनशिप के आधार पर हो चुका है। यह सभी खिलाड़ी 22 अप्रैल से 3 मई के बीच दिल्ली में राइफल और भोपाल में पिस्टल की 28वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया, अविरल ने जनवरी में साई में शूटिंग कोच की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की। अब अविरल खिलाड़ी के साथ-साथ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से संचालित कोच सर्टिफिकेशन कोर्स ए-प्लस ग्रेड से पास होकर देश के राष्ट्रीय स्तर के 200 कोच की सूची में भी शामिल हो गए हैं।