रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, फायरिंग

Kanpur News – रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, फायरिंग रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, फायरिंग रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, फायरिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 22 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
रंजिश में घर में घुसकर की मारपीट, फायरिंग

कानपुर। कोहना में रंजिश में आरोपित ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज करते हुए ईट-पत्थर चलाये। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की और तमंचा से फायर कर दिया। किसी तरह आरोपित से अपनी जान बचाकर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुराना कानपुर निवासी शुभम निषाद ने बताया, 20 मई की रात को पड़ोसी अरविंद वर्मा नशे की हालत में घर के बाहर आकर गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उन्हें पीटा। परिजन ने बीच-बचाव कर बचाया। इस पर आरोपित ने उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचे से फायर कर दिया।

किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाकर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल की तो घटनास्थल से कारतूस का खोखा मिला। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद मिली। थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।