Rain Alert: गर्मी के कहर से मिलेगी राहत, आ रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, जमकर बरसेंगे बादल

Rain Alert, Weather Update 16 April: देशभर में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 18 अप्रैल और गुजरात में 17 अप्रैल तक मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इस बीच, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से 16-20 अप्रैल के बीच खूब बारिश होगी। इसमें से 18 और 19 अप्रैल को काफी तेज बरसात का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी 18-20 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, इंटीरियर कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, असम, मेघालय, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में आंधी तूफान देखा गया। इसके अलावा, तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़, असम और मेघालय में ओले गिरे। वहीं, ओडिशा में भारी बरसात रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी 16-20 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। इसके अलावा, बिहार में 17, असम, मेघालय में 17, 20-22, अरुणाचल प्रदेश में 20-22 अप्रैल के बीच भारी बरसात देखने को मिलेगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 16 अप्रैल को ओले गिरेंगे।
गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार में 17 और 18 अप्रैल को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में अगले पांच दिनों के बीच बारिश, आंधी तूफान की संभावना है।
इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 16-20 अप्रैल के बीच नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 18 और 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो 18 से 20 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान व तेज हवाओं का अलर्ट है। पश्चिमी राजस्थान में 16 और पूर्वी राजस्थान में 17 अप्रैल को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने वाली है। मध्य भारत में अगले चार दिनों में तापमान तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान में 16-19 अप्रैल, गुजरात में 16 और 17 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति बनने जा रही है।
www.livehindustan.com