राफेल जेट में ‘नींबू मिर्ची’ लटकी है, कांग्रेस नेता के बयान पर बिफरी बीजेपी

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन पर निशाना साधा. अजय राय ने कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं, लेकिन वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर “नींबू मिर्ची” लटकी हुई है.

अजय राय ने एक खिलौना विमान दिखाया जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उस पर नींबू-मिर्ची लटकी हुई थी. उन्होंने कहा कि यह सरकार कहती है कि वे आतंकवादियों को “मिटा देंगे” और राफेल लाए हैं, लेकिन “वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर नींबू-मिर्ची लटकी है.”

राय ने एएनआई समाचार एजेंसी को बताया, देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे परेशान हैं. हमारे युवाओं ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई… लेकिन यह सरकार, जो बहुत बातें करती है, कहती है कि वे आतंकवादियों को कुचल देंगे – उन्होंने राफेल लाए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्ची और नींबू लटकाए हुए हैं. वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके पीछे के लोगों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?” कई लोगों का मानना है कि वाहनों पर ‘नींबू-मिर्ची’ लटकाने से बुरी नजर और बुरी किस्मत से बचाव होता है.

बीजेपी ने अजय राय पर साधा निशाना
बीजेपी नेता सीआर केसवन ने कांग्रेस नेता अजय राय की कार्रवाई को “निंदनीय” बताते हुए कहा कि वह “हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल और संकल्प को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.” एएनआई समाचार एजेंसी ने केसवन के हवाले से कहा, “कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भारत और हमारे लोगों के प्रति वफादार नहीं हैं, और कांग्रेस नेता जानबूझकर हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को बदनाम और हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय के बयान, जहां से राहुल गांधी सांसद हैं, सबसे अधिक निंदनीय हैं. कांग्रेस नेता बार-बार अपमानजनक बयान देकर हमारी सशस्त्र बलों के मनोबल और संकल्प को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी की यह साजिश सफल नहीं होगी…”

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने भी अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “राहुल गांधी के करीबी सहयोगी अजय राय हमारी सेना का मजाक उड़ा रहे हैं! आज कांग्रेस पाकिस्तानी कांग्रेस बन गई है और भारत में आसिफ मुनीर के पाकिस्तान की प्रवक्ता बन गई है!” गौरतलब है कि 22 अप्रैल को, आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता दी है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *