रॉबर्ट वाड्रा को ED ने भेजा समन, आज पूछताछ के लिए बुलाया, जानिए क्या है केस?
Last Updated:
Robert Vadra News: रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबतें बढ़ीं, ईडी ने हरियाणा भूमि सौदा मामले में दूसरा समन भेजा है. 2018 के गुरुग्राम जमीन ट्रांसफर केस में धोखाधड़ी और नियम उल्लंघन के आरोप हैं.

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने समन भेजा.
रॉबर्ट वाड्रा की फिर बढ़ी मुसीबत बनी है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजा है. रॉबर्ट वाड्रा को भेजा गया यह दूसरा समन है. रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा भूमि सौदा मामले में आज पूछताछ के लिए बुलाया है. यह मामला 2018 का है.यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है. इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं. रॉबर्ट वाड्रा को 8 अप्रैल को भी समन जारी हुआ था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. ईडी ने अब दूसरा समन भेजा है.
जांच एजेंसी ED रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है. रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं.
अक्टूबर 2011 में, अरविंद केजरीवाल (तब एक एक्टिविस्ट) ने रॉबर्ट वाड्रा पर डीएलएफ लिमिटेड से 65 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज और जमीन पर मोटी रकम राजनीतिक फेवर के बदले लेने का आरोप लगाया था.
डीएलएफ ने जवाब दिया कि उसने वड्रा के साथ एक निजी उद्यमी के रूप में सौदा किया था और यह लोन ‘बिजनेस एडवांस’ था जो वड्रा से खरीदी गई जमीन के भुगतान के लिए व्यापार के तरीके के अनुसार दिया गया था.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan