पत्रकारिता में पढ़ाया जाएगा हेल्थ व वेदर कम्युनिकेशन

Kanpur News – कानपुर में सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में हेल्थ कम्युनिकेशन का कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य से संबंधित संचार माध्यमों की जानकारी दी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जिसमें…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
पत्रकारिता में पढ़ाया जाएगा हेल्थ व वेदर कम्युनिकेशन

कानपुर। प्रमुख संवाददाता सीएसजेएमयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में छात्र-छात्राओं को हेल्थ कम्युनिकेशन का कोर्स भी पढ़ाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचार माध्यमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, वेदर कम्युनिकेशन का भी संचालन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंजीकरण के बाद काउंसिलिंग के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। तीन वर्षीय बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 50 सीट है और फीस 31,200 रुपये प्रति वर्ष है। दो वर्षीय एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 50 सीट और 41,200 रुपये प्रति वर्ष फीस है।

एक वर्षीय एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 10 सीट और 42,200 रुपये फीस है। दो वर्षीय एमए फिल्म मेकिंग में 30 सीट और 51,200 रुपये प्रति वर्ष फीस है। एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 10 सीट हैं और 42,200 रुपये फीस है।