पथरी को तोड़कर पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देता है ये पत्ता, जानिए इसके बेमिसाल फायदे


Patharchatta Remove kidney stone : आयुर्वेद में पत्थरचट्टा का इस्तेमाल कई तरह की औषधी तैयार करने के लिए किया जाता है. इसकी पत्तियां शरीर के लिए बेहद खास होती हैं. इनमें से खुद नए पौधे उग आते हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है और कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में असरदार होता है. मुख्य रूप से किडनी स्टोन के लिए पत्थरचट्टा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
किडनी स्टोन को करे बाहर
पत्थरचट्टा का मुख्य रूप से इस्तेमाल किडनी स्टोन को बाहर करने के लिए किया जाता है. इसकी पत्तियों का रस नियमित रूप से पीने से पथरी घुलकर पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाती है. साथ ही यह किडनी को डिटॉक्स भी करता है और दोबारा पथरी बनने से रोकता है.
सूजन और दर्द से आराम
पत्थरचट्टा के पौधे में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो शरीर के किसी भी हिस्से में आई सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसकी पत्तियां गठिया, चोट या अंदरूनी सूजन जैसी स्थिति में काफी फायदेमंद हो सकती हैं.
तेजी से भरे घाव
पत्थरचट्टा की पत्तियों का लेप लगाने से कटे-छिले घाव, जलन या फोड़े-फुंसियों में आराम मिलता है. दरअसल, इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो घाव को जल्दी भरने और इन्फेक्शन से बचाने में मददगार होते हैं.
ये भी पढ़ें – AI की मदद से कैसे पैदा हुआ दुनिया का पहला बच्चा, जानें क्या है ये नया IVF ट्रीटमेंट
ब्रीथिंग प्रॉब्लम्स को करे कम
नियमित रूप से पत्थरचट्टा का काढ़ा पीने से अस्थमा, खांसी और बलगम जैसी समस्याओं से राहत मिल सकता है. यह कफ को पतला करता है और गले की सूजन को भी शांत करने में प्रभावी हो सकता है.
पाचन में करे सुधार
पत्थरचट्टा हल्का और पाचक गुणों का भंडार होता है. इसका सेवन पेट की गैस, बदहजमी और एसिडिटी की परेशानी में लाभकारी हो सकता है. साथ ही यह लिवर को भी मजबूत बनाने में असरदार साबित हो सकता है.
कैसे करें पत्थरचट्टा का सेवन?
पत्थरचट्टा का सेवन आप सीधेतौर पर कर सकते हैं, जैसे- इसकी 1-2 पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर सुबह खाली पेट चबाएं. इसके अलावा पत्तों से रस निकालकर भी पी सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि गर्भवती महिलाओं के लिए इसका सेवन सही नहीं माना जाता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें.
ये भी पढ़ें – पैदा होते ही जरूर करवा लें बच्चे के ये टेस्ट, नहीं तो बाद में होगा पछतावा
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )